बिग बॉस का चहेता अब्दु रोजिक 

बिग बॉस का चहेता अब्दु रोजिक 

Image credit Instagram @abdu_rozik

ताजिकिस्तान के अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं .

19 वर्षीय अब्दु सलमान सहित बिग बॉस के सभी घर वालों का भी दिल जीत रहे हैं .

दुनियाँ के सबसे छोटे कद के गायक अब्दु भारत में भी बहुत लोकप्रिय हैं  .

2019 में अब्दु ने गायक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था .

भारत से अब्दु का विशेष लगाव है और भारतीय सैलिब्रिटी के साथ अक्सर उनके फोटो देखे जाते हैं .

सुप्रसिद्ध भारतीय संगीतकार एआर रहमान के साथ भी अब्दु ने स्टेज शेयर किया है .

अब्दु को घूमना और तैरना पसंद है , बिग बॉस में भी वह स्वीमिंग पूल में खूब समय बिता रहे हैं .

जहां बिग बॉस 16 में कुछ लोग नजर ही नहीं आ रहे वहीं अब्दु सबसे ज्यादा स्क्रीन पर दिखायी दे रहे हैं .

बिग बॉस के दर्शकों को भी अब्दु की अदायें बहुत पसंद आ रही हैं 

बिग बॉस 16 का पहला सप्ताह तो अब्दु के नाम रहा है, आगे देखते हैं क्या होता है ?

https://rajendraverma.in/