Bigg Boss 16 me Shalin Ki Nayi Dosti

इन दिनों बिग बॉस में एक शख्स शालीन को अक्सर कुछ समझाते नजर आते हैं .

आजकल शालीन के साथ नजर आ रहे शख्स का नाम विकास मनकताला है .

विकास की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री हुई है .

इस बार शालीन की दोस्त टीना दत्ता घर से बाहर हो गयी थी लेकिन 25 लाख प्राइज मनी के बदले शालीन द्वारा बजर दबाने से टीना की फिर से घर में वापसी हो गयी 

टीना के जाने के बाद शालीन को हल्का फील कराने के लिए प्रियंका भी शालीन से दोस्ती दिखाती नजर आई .

अंकित गुप्ता भी इन दिनों शालीन के कुछ नजदीक आ रहे हैं . देखते हैं यह दोस्ती बनती है या नहीं .

हालांकि टीना वापस बिग बॉस हाउस में आ गयी हैं पर अब शालीन और उनके बीच पहले जैसी दोस्ती नजर नहीं आ रही और टीना के इस व्यवहार से शालीन अचंभित और परेशान भी हैं .

https://rajendraverma.in/

शालीन की प्रियंका और शिव दोनों से बनती है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शालीन प्रियंका की मण्डली में शामिल होते हैं या शिव की मण्डली में .

यह भी हो सकता है कि शालीन विकास के साथ मिलकर कोई नया खेल खेलें या तीसरा ग्रुप तैयार करने की कोशिश करें .

Image credit Instagram