सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव 21 सितम्बर 2022 को रुला कर चले गये 

https://rajendraverma.in/

10 अगस्त को जिम में वर्क आउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पडा था .

राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है .

मशहूर अभिनेता शेखर सुमन उनके अभिन्न मित्रों में एक हैं ,

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने तेज़ाब, मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्च रूपया, बॉम्बे टू गोवा जैसी कई फिल्मों में अभिनय भी किया है .

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 3 का भी हिस्सा रहे थे .

2019 में राजू श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश  फिल्म विकास परिषद् के चेयरमैन नियुक्त हुए .

राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना गुरु मानते थे और उनकी मिमिक्री से ही शुरुआती दौर में उन्होंने शोहरत हासिल की थी .

58 वर्ष की कम उम्र में राजू श्रीवास्तव का चले जाना प्रशंसकों के लिए बहुत दुखद है किन्तु राजू चाहने वालों के दिलों में सदा जिन्दा रहेंगे .

Image credit Facebook