न्यूजीलैण्ड का यह आलराउंडर क्रिकेटर इस समय क्रिकेट जगत का चमकता सितारा है .
नीशम न्यूजीलैण्ड के लिए बैट और बॉल दोनों से महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं और कई बार संकट में फंसी टीम को बाहर निकाल कर जीतं में बदलने का हुनर रखते हैं .
1990 में, न्यूजीलैण्ड के ऑकलैंड में पैदा हुए, जेम्स डगलस शियाहन नीशम, जिन्हें जिम्मी नीशम के रूप में जाना जाता है, बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखते थे.
Tजिम्मी नीशम तेज गति से रन बनाने और धमाकेदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं .
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बार तेज गति से रन बनाते हुए अपनी टीम को मुश्किलों से उबार कर जीत की दहलीज तक पहुंचाया है .
जिम्मी नीशम ने न सिर्फ बैट से बल्कि कई बार अहम् मौकों पर अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी से कई धुरंधर बल्लेबाजों को परेशान कर टीम में अहम योगदान दिया है .
हाल ही में विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाप लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में फंसी टीम को जिम्मी ने लगभग जीत के नजदीक पहुंचा दिया था पर दुर्भाग्य से उनके रन आउट होने से वो मैच न्यूजीलैण्ड हार गयी थी .
भारत और साउथ अफ्रीका के साथ न्यूजीलैण्ड भी इस विश्वकप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आने वाले मैचों में जिम्मी नीशम की भूमिका अहम होने वाली है .