सर्दियों में स्किन केयर  कैसे करें ? 

सर्दियों में स्किन केयर  कैसे करें ? 

मोइश्चराइजर का प्रयोग करें .

अधिक गर्म पानी से न नहायें, गर्म पानी से स्किन रूखी होती है 

साबुन का कम प्रयोग करें , साबुन त्वचा में खुश्की लाता है .

सर्दियों में धूप का सेवन ज्यादा किया जाता है , इसलिए सन स्क्रीन क्रीम का प्रयोग जरूर करें .

स्किन पर ग्लिसिरिन , गुलाब जल और नीबू मिला कर लगायें .

रूखी स्किन के लिए पेट्रोलियम जेली या बॉडी लोशन का प्रयोग किया जा सकता है .

अच्छी स्किन के लिए सर्दियों में भी पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए .

सबसे ज्यादा जरूरी है कि सर्दियों में शरीर को स्वेटर आदि से कवर कर ठण्ड से बचायें .

https://rajendraverma.in/

शहद, नीबू और मलाई का पैक बना कर चेहरे, गले आदि पर लगायें .