जानें गुणकारी वनौषधि अकरकरा के फायदे पुरुषों के लिए |13 Amazing Benefits of Akarkara.

प्रकृति ने हमें पेड़ , पौधे और अन्य वनस्पतियाँ उपहार के रूप में दी हैं जो न सिर्फ पृथ्वी का श्रृंगार करती हैं बल्कि अनेक रोगों का निवारण कर हमें स्वास्थ्य प्रदान भी करती हैं . इस आर्टिकल में हम आज ऐसी ही एक वनौषधि अकरकरा के बारे में बताने जा रहे हैं . इस लेख में आप जानेंगे कि यौन शक्ति बढाने के अतिरिक्त अकरकरा के फायदे पुरुषों के लिए क्या क्या हैं .

अकरकरा के फायदे पुरुषों के लिए

Table of Contents

अकरकरा का पौधा

अकरकरा का पौधा झाड़ीदार और रोमयुक्त होता है . बरसात के मौसम में यह खूब पाया जाता है . इसे संस्कृत में अकल्लक , आकारकरम कहा जाता है . बंगाली में आकारकरा , गुजराती में अकोरकरो , तेलुगु में अकरकरम और मराठी में अक्कलकरा के नाम से बोला जाता है . आयुर्वेद के अनुसार अकरकरा कटु रस वाला , गुण में रुक्ष , तीक्ष्ण विपाक और उष्ण वीर्य होता है .

अकरकरा का पौधा

अकरकरा के फायदे

अकरकरा दाँतों के दर्द , मसूढ़ों की सूजन , सिर दर्द , वात विकार , यौन रोग आदि में औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है . आइये जानते हैं अकरकरा के फायदे किन किन रोगों में हैं .

दांतों के दर्द और मसूढ़ों की सूजन में फायदा

अकरकरा और कपूर को बारीक पीस कर मंजन करने से दंतशूल और मसूढ़ों की सूजन में लाभ होता है . अकरकरा , खुरासानी अजवायन और वायविडंग को बराबर मात्रा में लेकर बारीक कूट पीस कर मंजन बना कर प्रयोग करने से दांतों की समस्या में फायदा होता है .

अकरकरा से सिर दर्द में लाभ

अकरकरा का चूर्ण बादाम के हलवे के साथ खाने से सिर दर्द में फायदा होता है .

मूत्र रोगों में अकरकरा के लाभ

त्रिफला के क्वाथ के साथ अकरकरा चूर्ण और मिश्री का सेवन करने से मूत्रावरोध ( पेशाब की रुकावट ) में लाभ होता है .

अकरकरा से हृदय रोगों में फायदा

अकरकरा और सौंठ का चूर्ण सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से हृदय रोगों में लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – हृदय रोगों में अर्जुनारिष्ट के फायदे )

श्वास रोग में अकरकरा का फायदा

अकरकरा का काढा बनाकर उसमें शहद मिला कर सेवन करने से श्वास के रोगी को राहत मिलती है . ( यह भी पढ़ें – श्वास या दमा की आयुर्वेदिक दवा )

अकरकरा के फायदे

अकरकरा उदर विकारों में लाभदायक

अकरकरा और सौंठ का चूर्ण सेवन करने से उदर विकारों ( पेट की समस्याओं ) में लाभ होता है .

मिर्गी में अकरकरा से फायदा

अकरकरा और रूमी मस्तंगी का चूर्ण शहद के साथ नियमित सेवन करने से मिर्गी का प्रकोप कम होता है .

बुखार में अकरकरा से फायदा

अकरकरा और चिरायता का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर पानी के साथ सेवन करने से ज्वर ( बुखार ) में लाभ होता है .

सायटिका ( गृध्रसी ) में अकरकरा के फायदे

जैतून के तेल में अकरकरा का चूर्ण मिलाकर मालिश करने से सायटिका के दर्द में फायदा होता है .

अकरकरा से यौन क्षमता में वृद्धि

अकरकरा , अश्वगंधा , सफ़ेद मूसली और तालमखाना का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर दूध के साथ सेवन करने से यौन क्षमता में वृद्धि होती है तथा वीर्य स्तम्भन होता है . ( यह भी पढ़ें – अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए )

अकरकरा से जुकाम में फायदा

अकरकरा का चूर्ण पान के पत्ते के साथ चूसने से जुकाम और खांसी में लाभ होता है .

अकरकरा से अग्निमांद्य में लाभ

अकरकरा और सौंठ का चूर्ण बराबर मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से मन्दाग्नि नष्ट होकर भूख जागृत होती है .

अकरकरा से शारीरिक पीड़ा में लाभ

पिप्पली मूल को जल में उबाल कर काढा बनाकर , छान कर उस काढ़े के साथ अकरकरा का चूर्ण सेवन करने से शारीरिक पीड़ा में लाभ होता है .

अकरकरा के फायदे पुरुषों के लिए

अकरकरा के सेवन से सिर दर्द , दांतों का दर्द , मसूढ़ों की सूजन , गले की कर्कशता , वायु विकार , उदर विकार , मूत्र रोग , हृदय रोग में लाभ होने के साथ पुरुषों की यौन क्षमता में वृद्धि होती है . अकरकरा के सेवन से शीघ्रपतन और धातु दोष नष्ट होता है तथा वीर्य स्तम्भन होता है .

अकरकरा कैसे खाएं ?

अकरकरा कैसे खाएं

अकरकरा का चूर्ण 1-2 ग्राम पानी , शहद या दूध के साथ ( रोगानुसार ) सेवन किया जाता है .

अकरकरा कैप्सूल 1-2 पानी या दूध के साथ लिया जाता है .

अकरकरा के नुकसान

अकरकरा के अधिक मात्रा में सेवन करने से उल्टी , दस्त की संभावना होती है . नाड़ी की गति तेज हो सकती है . इसके अलावा अकरकरा के अधिक सेवन से रक्तपित्त की विकृति भी हो सकती है . एलर्जी वाले रोगियों को भी अकरकरा के सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए .

FAQ

प्रश्न – क्या अकरकरा पुरुषों के लिए अच्छा है ?

उत्तर – आयुर्वेद में अकरकरा को वाजीकरण औषधि माना गया है . इसके प्रयोग से पुरुषों की यौन क्षमता में वृद्धि होती है और वीर्य स्तम्भन होता है .

प्रश्न – अकरकरा की तासीर क्या है ?

उत्तर – आयुर्वेद में अकरकरा उष्ण वीर्य माना गया है अर्थात् अकरकरा की तासीर गर्म होती है .

प्रश्न – अकरकरा के किस भाग का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर – अकरकरा की जड़ का औषधि के रूप में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है .

दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आज के लेख में अकरकरा के फायदे पुरुषों के लिए क्या क्या हैं , यह जानकारी प्रस्तुत की गयी . आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment