About us

rajendraverma.in में क्या है ?


दोस्तों ! इस साइट का मुख्य उद्देश्य पाठकों को ज्ञानवर्धक जानकारी और शुद्ध मनोरंजन उपलब्ध कराना है । यहाँ ब्लॉग / पोस्ट में आपको विश्व की श्रेष्ठतम चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद से सम्बंधित जानकारी देने के साथ दर्शन , साहित्य ( लेख, कहानी, गीत, कविता ) और हिन्दी सिनेमा से जुड़ी रोचक बातें भी उपलब्ध होंगी ।

मैं कौन हूँ ?

मैं डॉ. राजेन्द्र कुमार वर्मा महाभारत कालीन धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध अरावली पर्वत श्रृंखला से आच्छादित खूबसूरत कस्बे विराटनगर जिला जयपुर ( राजस्थान ) का निवासी हूँ । राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ( National Institute of Ayurveda, Jaipur ) से शिक्षा के पश्चात आयुर्वेद विभाग राजस्थान में 2003 से चिकित्सक के रूप में कार्यरत हूँ । वर्तमान में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ( C.H.C. ) विराटनगर में Senior Ayurved Medical Officer के रूप में अपनी सेवायें दे रहा हूँ ।
मुझे बचपन से ही पढ़ने और लिखने का बहुत शौक रहा है । अच्छा साहित्य पढ़ना और संगीत सुनना आज भी मुझे बहुत भाता है । दर्शन में भी विशेष रुचि होने के कारण दार्शनिक पुस्तकें पढ़ना मुझे सदा ही रुचिकर लगा है ।

मैं ब्लॉगर क्यों बना ?

गीत , कविता , लेख लेखन बचपन से ही मेरे लिए आकर्षक रहा है और मैं बहुत लिखता भी था । धीरे धीरे यह सब कम होता गया और लिखना बिल्कुल छूट गया । लिखूँगा लिखूँगा सोचते हुए भी बहुत समय व्यतीत हो गया . फिर एक दिन पवन अग्रवाल जी का यू ट्यूब पर वीडियो देख कर अपना ब्लॉग बनाने का निश्चय किया . मैं ब्लोगिंग के बारे में कुछ नहीं जानता था पर लिखने का शौक था इसलिए एक दृढ़ निश्चय किया पुनः साहित्य जगत में प्रवेश करने का । इसी सोच को लेकर एक कदम बढ़ाया और यह ब्लॉग बनाने हेतु संकल्पित हो गया । इस तरह इस ब्लॉग की शुरुआत हुई । मैं विश्वास दिलाता हूँ कि इस ब्लॉग द्वारा आपको मनोरंजन व ज्ञानवर्धन में अवश्य सहायता मिलेगी ।
इस ब्लॉग में समय समय पर जैसा कि आयुर्वेद का प्रयोजन है ” स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं आतुरस्य विकार प्रशमनं च ” ( स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा और रोगी का रोगोपचार ) स्वस्थ रहने के लिए Ayurveda Health Tips उपलब्ध होते रहेंगे । साथ ही यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धित कोई कष्ट / प्रश्न ( Query ) हो तो कमेंट कर सकते हैं उन्हें निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श ( Free of cost Ayurveda Consult ) उपलब्ध कराया जायेगा ।

Dr Rajendra Verma
NameDr. Rajendra Verma
StatusAyurveda Doctor/ Author
Facebookhttps://www.facebook.com/rajendra.verma.71
Instagramwww.instagram.com/drrajendra_rajan