हैलो दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आज हम बच्चों के लिए परम कल्याणकारी और रसायन कुमार कल्याण रस के फायदे बताने जा रहे हैं . आयुर्वेदीय ग्रन्थ भैषज्य रत्नावली के बाल रोगाधिकार में कुमार कल्याण रस का वर्णन मिलता है .
कुमार कल्याण रस का परिचय
कुमार कल्याण रस एक आयुर्वेद रस औषधि है जो बच्चों के विभिन्न रोगों में प्रयोग की जाती है . इस औषधि में रस और भस्मों का ही प्रयोग किया गया है . बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने और स्वास्थ्यवर्धन के लिए कुमार कल्याण रस एक उत्तम औषधि है जिसका प्रयोग आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशानुसार सही मात्रा में करना चाहिए .
कुमार कल्याण रस के घटक
कुमार कल्याण रस में रस और भस्मों का समान मात्रा में प्रयोग किया गया है . कुमार कल्याण रस के घटक द्रव्य निम्नानुसार हैं –
- रस सिन्दूर
- मुक्ता पिष्टी
- स्वर्ण भस्म
- लौह भस्म
- अभ्रक भस्म
- स्वर्ण माक्षिक भस्म
- घृत कुमारी स्वरस ( भावना )
कुमार कल्याण रस के गुण
कुमार कल्याण रस के प्रत्येक घटक में विशिष्ठ औषधीय गुण हैं और हर घटक स्वयं एक स्वतंत्र औषधि होने के कारण अत्यंत गुणकारी है . कुमार कल्याण रस के गुण घटक अनुसार निम्नलिखित हैं –
रस सिन्दूर
रस सिन्दूर संज्ञावह एवं चेष्टावह नाड़ियों को बल प्रदान करता है तथा कफ जनित विकारों को नहीं होने देता . दुर्बलता को नष्ट करता है .
मुक्तापिष्टी
मुक्ता पिष्टी हड्डियों एवं दांतों का पोषण करती है . बुद्धि को बढाने वाली और हृदय को बल प्रदान करने वाली होती है . मुक्ता पिष्टी के कारण बच्चों के दांत आसानी से निकलते हैं और इस समय होने वाली बीमारियों से रक्षा होती है .
स्वर्ण भस्म
स्वर्ण भस्म ओज को बढाने वाली , कास श्वास का नाश करने वाली , धातुओं को बढाने वाली और उत्तम रसायन है .
लौह भस्म
लौह भस्म शरीर को मजबूत बनाने वाली , रोगों का नाश करने वाली , शरीर की कान्ति को बढाने वाली , खून की कमी दूर करने वाली , यकृत , प्लीहा के रोग मिटाने वाली होती है .
अभ्रक भस्म
अभ्रक भस्म तीनों दोषों का नाश करने वाली , बुद्धि और बल को बढाने वाली . आयु को बढाने वाली और रोग का नाश करने वाली होती है .
स्वर्ण माक्षिक भस्म
स्वर्ण माक्षिक भस्म बलवर्धक , धातुओं का पोषण करने वाली और रसायन है .
घृत कुमारी स्वरस
कुमार कल्याण रस में घृत कुमारी स्वरस की भावना दी जाती है . घृत कुमारी ( एलोवेरा ) यकृत , प्लीहा के रोगों का नाश करने वाली , सभी तरह के उदर विकारों को नष्ट करने वाली और विबंध हटाने वाली औषधि है . ( यह भी पढ़ें – कुमार्यासव के फायदे )
कुमार कल्याण रस के फायदे
बच्चों के लिए कुमार कल्याण रस एक उत्तम रसायन है और बच्चों में रोग की भयंकर अवस्था में भी शक्ति की रक्षा करता है . इस कल्याणकारी कुमार कल्याण रस के फायदे निम्नलिखित हैं –
बच्चों के बुखार में उपयोगी
कुमार कल्याण रस बच्चों के सभी प्रकार के ज्वर का नाश करता है .
खांसी , जुकाम और अस्थमा में लाभप्रद
बच्चों को बार बार जुकाम , खांसी या अस्थमा की शिकायत होने पर कुमार कल्याण रस के सेवन से लाभ होता है .
हड्डियों की कमजोरी दूर करे
बच्चों के अस्थि दौर्बल्य ( हड्डियों की कमजोरी ) में कुमार कल्याण रस के सेवन से फायदा होता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं .
सेरिब्रल पाल्सी डाउन सिंड्रोम में लाभदायक
बच्चों की मानस मंदता ( सेरिब्रल पाल्सी डाउन सिंड्रोम ) में कुमार कल्याण रस को ब्राह्मी घृत के साथ सेवन कराने से मानसिक विकास की गति बढ़ती है . ( यह भी पढ़ें – ब्राह्मी के फायदे )
रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
कुमार कल्याण रस के सेवन से बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है और रोगों के संक्रमण का ख़तरा कम होता है . ( यह भी पढ़ें – अश्वगंधा के फायदे )
लिवर , प्लीहा और फेफड़ों के लिए लाभदायक
कुमार कल्याण रस के सेवन से यकृत , प्लीहा , फुफ्फुस के विकारों का शमन होता है .
शारीरिक शक्ति बढ़ाये
कुमार कल्याण रस के सेवन से बच्चों की शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है और बच्चा हृष्ट पुष्ट होता है .
दोस्तों , इस आर्टिकल में बच्चों के रसायन कुमार कल्याण रस के फायदे बताये गये . आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी . अगले लेख में अन्य उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
Read More.