जोड़ों में दर्द और सूजन की बीमारी गठिया एक अत्यंत कष्टप्रद व्याधि है जिसके कारण रोगी स्वयं को असहाय समझता है . यह लेख इसी विषय में है कि क्या गठिया को जड़ से खत्म करने के उपाय हैं ? आइये समझते हैं कि क्या है गठिया रोग और इसका इलाज क्या है ?
गठिया रोग क्यों होता है ?
गठिया रोग के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं –
- ठण्डे वातावरण में रहना
- अधिक व्यायाम करना
- व्यायाम न करना
- विरुद्ध आहार का सेवन करना
- शरीर में कैल्शियम की कमी ( यह भी पढ़ें – महिलाओं में कैल्शियम की कमी )
- शरीर में वायु विकार होना
- देर रात तक जागना
- अत्यधिक परिश्रम करना
- भोजन के तुरंत बाद पानी पीना
- तेज धूप में काम करने के बाद ठंडा पानी पीना
- कोल्ड ड्रिंक , कुल्फी , आइसक्रीम आदि का अधिक सेवन करना
- खट्टे , तीखे , चटपटे खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना
गठिया रोग में क्या खाना चाहिए ?
किसी भी रोग के उपचार में खान पान और रहन सहन का विशेष प्रभाव होता है . गठिया में भी रोगी को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और रोग को बढाने वाले खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए . गठिया के रोगी को निम्नलिखित चीजें अपने भोजन में शामिल करनी चाहिए .
- लहसुन
- हल्दी
- अदरक
- हींग
- लौकी
- परवल
- सहिजन
- अजवायन
- मेथी
- करेला
- बथुआ
- मशरूम
- जीरा
- प्याज
- ब्रोंकली
- अंकुरित गेहूं
- तिल का तेल
- जैतून का तेल
गठिया को जड़ से खत्म करने के उपाय
गठिया एक मुश्किल से ठीक होने वाला कष्टकारी रोग है . इसके उपचार के लिए रोगी को चिकित्सक के दिशा निर्देशों की पूर्णतः पालना करना आवश्यक है . गठिया के इलाज में परहेज ( खान पान ) का विशेष महत्त्व है . यदि रोगी समय पर नियमित औषधियों का सेवन करे और परहेज का ध्यान रखे तो इस बीमारी का काफी हद तक इलाज संभव है .
गठिया के इलाज में निम्नलिखित औषधियां महत्त्वपूर्ण हैं –
लहसुन से गठिया का इलाज
लहसुन में दर्द को मिटाने और सूजन कम करने के गुणों के कारण यह गठिया के इलाज में लाभदायक होता है . लहसुन खाने के अलावा लहसुन का तेल की मालिश से दर्द में राहत मिलती है . आयुर्वेद में लशुनादि वटी , रसोन तेल लहसुन से निर्मित औषधिया हैं .
गिलोय से गठिया का इलाज
गिलोय में रक्त शोधन , शोथ हर के गुणों के कारण गठिया के रोगियों के लिए लाभदायक होती है . कैशोर गुग्गुलु , गिलोय घन वटी , संशमनी वटी , अमृता गुग्गुलु , अमृतारिष्ट आदि आयुर्वेद औषधियों का मुख्य घटक गिलोय होता है .
हल्दी से गठिया का इलाज
हल्दी में सूजन को कम करने तथा दर्द मिटाने के गुण होते हैं इसलिए गठिया के इलाज में फायदेमंद होती है .
अश्वगंधा से गठिया का इलाज
अश्वगंधा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन औषधि है . अश्वगंधा शारीरिक दौर्बल्य दूर कर , दर्द और सूजन को कम कर गठिया के रोगी के लिए अत्यंत लाभदायक होता है . आयुर्वेद में अश्वगंधा चूर्ण , अश्वगंधा कैप्सूल , अश्वगंधारिष्ट , अश्वगंधादि अवलेह आदि औषधियों का प्रयोग किया जाता है . ( यह भी पढ़ें – अश्वगंधा के फायदे )
गुग्गुलु से गठिया का इलाज
समस्त वात के रोगों में सबसे महत्त्वपूर्ण औषधि गुग्गुलु गठिया के रोगियों को दर्द से विशेष राहत प्रदान करता है . आयुर्वेद में महा योगराज गुग्गुलु , कैशोर गुग्गुलु . सिंहनाद गुग्गुलु , त्रयोदशांग गुग्गुलु आदि औषधियां वायु विकारों में प्रयोग की जाती हैं .
दशमूल से गठिया का इलाज
गठिया के इलाज में दशमूल क्वाथ , दशमूलारिष्ट का प्रयोग फायदेमंद होता है . ( पढ़ें – दशमूलारिष्ट के फायदे )
शल्लकी से गठिया का इलाज
गठिया में शल्लकी का प्रयोग फायदेमंद होता है .कई आयुर्वेद औषधियों में यह घटक के रूप में मिलती है तथा शल्लकी टेबलेट व कैप्सूल के रूप में भी दवा विक्रेता के पास उपलब्ध होती है .
अदरक से गठिया का इलाज
अदरक या सौंठ भी गठिया के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है . अदरक में दर्द और सूजन को कम करने के गुण पाए जाते हैं .
एरण्ड ( अरंडी ) से गठिया का इलाज
आयुर्वेद में एरण्ड तेल और एरण्ड पाक औषधियों का प्रयोग वातशामक औषधियों के रूप में प्रयोग किया जाता है . इनका प्रयोग गठिया में लाभदायक है .
मेथी से गठिया का इलाज
वातनाशक होने के कारण मेथी का प्रयोग गठिया रोगियों के लिए फायदेमंद होता है .
तुलसी से गठिया का इलाज
अपने औषधीय गुणों के कारण घर घर में पूजी जाने वाली तुलसी की पत्तियों का प्रयोग गठिया के रोगियों के लिए लाभदायक होता है .
गठिया की आयुर्वेदिक दवा
गठिया के इलाज के लिए आयुर्वेद में मुख्यतः निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग किया जाता है –
- महायोगराज गुग्गुलु
- कैशोर गुग्गुलु
- सिंहनाद गुग्गुलु
- त्रयोदशांग गुग्गुलु
- अजमोदादि चूर्ण
- नागराद्य चूर्ण
- अश्वगंधा चूर्ण
- एरण्ड पाक
- दशमूलारिष्ट
- अश्वगंधारिष्ट
- महारास्नादि क्वाथ
- रास्ना सप्तक कषाय
- दशमूल क्वाथ
- महानारायण तेल
- महा विषगर्भ तेल
दोस्तों , आज के लेख में हमने गठिया को जड़ से खत्म करने के उपाय , गठिया में क्या खाना चाहिए , गठिया क्यों होता है आदि जानकारी शेयर की . अगले लेख में अन्य उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
अन्य पढ़ें –
1 thought on “आयुर्वेद से जानें गठिया को जड़ से खत्म करने के उपाय | 11 Best Home Remedies for Gout / Arthritis”