आयुर्वेद औषधियों की जानकारी की कड़ी में आज हम इस आर्टिकल में चित्रकादि वटी के फायदे नुकसान के बारे में चर्चा कर रहे हैं . आयुर्वेद और आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये हमारा ब्लॉग आयुर्वेद और साहित्य .

चित्रकादि वटी का परिचय
चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो टेबलेट के रूप में उपलब्ध होती है . चित्रकादि वटी का आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा उदर रोगों ( पेट की समस्याओं ) में विशेषतः प्रयोग किया जाता है . यह औषधि आयुर्वेदिक स्टोर पर चित्रकादि गुटिका के नाम से भी प्राप्त होती है .
चित्रकादि वटी के घटक
चित्रकादि वटी के निर्माण में निम्नलिखित घटक द्रव्यों का उपयोग किया जाता है .
- चित्रक
- अदरक ( यह भी पढ़ें – कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान )
- पिप्पली
- पिप्पली मूल
- यवक्षार
- सर्जिक्षार
- काली मिर्च ( यह भी पढ़ें – काली मिर्च के फायदे )
- नमक ( सैन्धव , विड , समुद्र और सौंवर्चल चारों प्रकार )
- अजवाइन
- हींग ( यह भी पढ़ें – पुरुषों के लिए हींग के फायदे )
- चव्य
- बिजोरा नींबू या अनार का रस
चित्रकादि वटी के फायदे नुकसान
चित्रकादि वटी पाचन तंत्र की एक प्रभावी औषधि है जो पाचन सम्बन्धित विकारों में विशेषतः प्रयोग की जाती है . आइये जानते हैं चित्रकादि वटी के फायदे नुकसान क्या हैं .
चित्रकादि वटी के फायदे
चित्रकादि वटी पाचन तंत्र एवं चयापचय में सुधार का कार्य करती है और उदर विकारों गैस , अपच , कब्ज आदि में प्रभावी कार्य करती है . चित्रकादि वटी के फायदे निम्नलिखित रोगों में प्राप्त होते हैं .

गैस एवं बदहजमी में चित्रकादि वटी से लाभ
गैस या अपच की शिकायत होने पर चित्रकादि वटी चूसने अथवा गुनगुने पानी से सेवन करने पर लाभ होता है .
चित्रकादि वटी से भूख में फायदा
चित्रकादि वटी दीपन होती है इसलिए चित्रकादि वटी के सेवन से अग्निमांद्य नष्ट होकर भूख जागृत होती है . ( यह भी पढ़ें – भूख लगने की सबसे अच्छी दवा )
चित्रकादि वटी का कब्ज में उपयोग
मलावरोध ( कब्ज ) होने पर चित्रकादि वटी की 1-2 गोलियां गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – कब्ज क्यों होता है )
अफारा ( पेट फूलना ) में चित्रकादि वटी से लाभ
अफारा हो जाने पर चित्रकादि वटी की 1-2 गोलियां चूसने अथवा गुनगुने पानी से लेने पर लाभ होता है .
चित्रकादि वटी से पेट दर्द में लाभ
पेट दर्द होने पर चित्रकादि वटी के सेवन से लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – पेट दर्द के घरेलू उपाय )
बवासीर में चित्रकादि वटी के लाभ
अर्श ( बवासीर ) के रोगी को चित्रकादि वटी का छाछ के साथ सेवन कराने से कब्ज दूर होती है तथा बवासीर में लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – खूनी बवासीर का रामबाण इलाज )
चित्रकादि वटी से मूत्रावरोध में लाभ
चित्रकादि वटी के सेवन से मूत्रावरोध नष्ट होता है तथा पेशाब खुल कर आता है .
उल्टी एवं जी मिचलाने में चित्रकादि वटी से लाभ
जी मिचलाने अथवा उल्टी की शिकायत होने पर चित्रकादि वटी का सेवन लाभदायक होता है .
चित्रकादि वटी के नुकसान
चित्रकादि वटी एक सुरक्षित आयुर्वेद औषधि है किन्तु इसके सेवन से पूर्व आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए . स्वेच्छा से तथा अनुचित मात्रा में चित्रकादि वटी का सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है . आइये जानते हैं चित्रकादि वटी के नुकसान क्या हो सकते हैं .

- चित्रकादि वटी के अधिक सेवन से पेट में जलन की समस्या हो सकती है .
- गर्भवती महिलाओं को चित्रकादि वटी के सेवन से पूर्व अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए .
- गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति जो अन्य दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें चित्रकादि वटी के प्रयोग से पूर्व अपने डॉक्टर से अवश्य पूछना चाहिए .
- चित्रकादि वटी में प्रयुक्त घटक द्रव्यों में किसी घटक से एलर्जी होने पर चित्रकादि वटी का सेवन नहीं करना चाहिए .
चित्रकादि वटी का सेवन कैसे करें ?
चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसका सेवन हमेशा आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श और दिशा निर्देशानुसार ही करना चाहिए . सामान्यतः चित्रकादि वटी की सेवन विधि निम्नानुसार है .

मात्रा – 1-2 गोलियां दिन में दो या तीन बार ( वयस्क हेतु )
अनुपान – पानी , गुनगुना पानी , छाछ आदि
FAQ
प्रश्न – चित्रकादि वटी कब लेते हैं ?
उत्तर – चित्रकादि वटी का सेवन पेट दर्द , गैस , बदहजमी , अफारा आदि रोगों में किया जाता है . इसे भोजन से पूर्व और भोजन के बाद लिया जा सकता है .
प्रश्न – क्या मैं चित्रकादि वटी रोज ले सकता हूँ ?
उत्तर – चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श से पेट सम्बन्धित समस्याओं के उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है . इसे अकारण रोज लेना उचित नहीं है .
दोस्तों , आज के लेख में हमने आयुर्वेद औषधि चित्रकादि वटी के फायदे नुकसान से सम्बन्धित जानकारी शेयर की . आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी और रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
अन्य पढ़ें –