रक्ताल्पता या खून की कमी ( एनीमिया ) वैश्विक समस्या है . भारत में एनीमिया सभी आयु वर्ग में पायी जाती है मगर महिलाओं में खून की कमी सर्वाधिक मिलती है . प्रसव के दौरान बहुत सी महिलाओं की मृत्यु खून की कमी के कारण हो जाती है . आज इस आर्टिकल में हम महिलाओं में खून की कमी के कारण और निवारण के उपाय जानेंगे .
खून की कमी के लक्षण
मापदंडों के अनुसार पुरुष के खून में 13-18 ग्राम %, महिलाओं में 11-15 ग्राम % तथा बच्चों में 10-13 ग्राम % हीमोग्लोबीन को सामान्य माना जाता है . इससे कम मात्रा होने पर एनीमिया या खून की कमी कहा जाता है . यह स्तर यदि 5 ग्राम से कम हो तो उसे गंभीर एनीमिया माना जाता है . एनीमिया की शुरुआत में विशेष लक्षण दिखायी नहीं देते किन्तु थकान , कमजोरी , भूख की कमी आदि लक्षण महसूस होते हैं . ( महिलाओं में कमर दर्द के कारण )
प्रारंभ के लक्षणों के प्रति उदासीनता बरतने पर धीरे धीरे अन्य लक्षण प्रकट होने लगते हैं . एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति में थकान , कमजोरी , चक्कर आना , भूख न लगना , नींद न आना , हाथ पैरों में दर्द , शरीर में पीलापन आदि लक्षण दिखायी देते हैं .
महिलाओं में खून की कमी के लक्षण
एनीमिया या खून की कमी का शिकार महिलायें सबसे अधिक होती हैं . महिलाओं में खून की कमी के लक्षण निम्नलिखित हैं –
- थकान रहती है .
- सिर घूमता है .
- भूख कम लगती है .
- चिडचिडापन होता है .
- नींद नहीं आती .
- सिर में दर्द होता है .
- चक्कर आते हैं .
- झनझनाहट या सुन्नता होती है .
- हाथ पैरों में दर्द होता है .
- नाखून पीले हो जाते हैं .
- चेहरे की चमक कम हो जाती है .
- वजन में कमी हो जाती है .
- जीभ की सतह चिकनी हो जाती है .
- शारीरिक श्रम करने में असमर्थता होती है .
- लो ब्लड प्रेशर रहता है . ( लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें )
- पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं .
- पाचन क्रिया बिगड़ जाती है .
- संक्रमण जल्दी होता है .
महिलाओं में खून की कमी के कारण
एनीमिया या खून की कमी का का प्रमुख कारण भोजन में पोषक तत्त्वों की कमी को माना जाता है . भोजन में आयरन युक्त खाद्य पदार्थों की कमी से एनीमिया या रक्ताल्पता होती है . अत्यधिक रक्तस्राव , रक्त कोशिकाओं में आवश्यक विटामिन्स की कमी , बोन मैरो की निष्क्रियता , लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण में बाधा , गंभीर बीमारी से ग्रस्त होना आदि कारणों से शरीर में खून की कमी हो जाती है .
महिलाओं में खून की कमी के कारण सामान्यतः निम्नलिखित माने जाते हैं –
- भोजन में आयरन तत्त्व की कमी .
- भोजन में आयरन होने पर भी शरीर द्वारा अवशोषण नहीं होने पर .
- भोजन में कैल्शियम , फास्फोरस को आयरन के साथ लेने पर आयरन का अवशोषण घट जाता है जिससे रक्ताल्पता होती है .
- जंक फ़ूड का अधिक सेवन करने से आवश्यक पोषक तत्त्वों की कमी के कारण .
- वजन कम करने के लिए महिलाओं द्वारा डायटिंग करने पर आवश्यक पोषक तत्त्वों की कमी के कारण .
- मासिक स्राव में अधिक रक्त का निकलना .
- बार बार गर्भ धारण करना .
- गर्भावस्था एवं स्तनपान के समय आवश्यक पोषक तत्त्वों की जरूरत बढ़ जाती है , उस समय पौष्टिक आहार नहीं लेने पर .
- बवासीर , अल्सर , नकसीर आदि से लम्बे समय तक पीड़ित रहने पर . ( अल्सर में क्या खाना चाहिए ? )
- कुछ मेडिसिन लम्बे समय तक लेने पर रक्ताल्पता का कारण बनती हैं .
महिलाओं में खून की कमी कैसे दूर करें ?
महिलाओं में खून की कमी दूर करने के लिए खून की कमी के कारणों पर गौर करना आवश्यक है . रक्ताल्पता के कारणों का पता लगने पर उनका निवारण करने की कोशिश करना चाहिए . महिलाओं में खून कमी दूर करने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जा सकते हैं –
- पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्त्वों से युक्त संतुलित भोजन किया जाए .
- अंकुरित अन्न , दाल , फलों में आयरन व फोलिक एसिड पाया जाता है अतः इनका सेवन करना चाहिए .
- भोजन के बाद कभी चाय या कॉफ़ी न पी कर इनके स्थान पर नीबू पानी या संतरे का रस लेना चाहिए .
- कीवी , संतरा , अमरुद , आंवला आदि विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करना चाहिए , इनसे लौह तत्त्व के अवशोषण की दर बढ़ती है .
- मूंगफली के साथ गुड का सेवन भी एनीमिया दूर करने में सहायक होता है .
- रात में मुनक्के भिगोकर सुबह चबा चबा कर खाने से खून की कमी दूर होती है .
- व्हीट ग्रास जूस भी रक्ताल्पता को दूर करता है .
- मासिक स्राव की अनियमितता या अन्य समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह लेकर चिकित्सा करानी चाहिए .
- गर्भावस्था में नियमित अंतराल पर हीमोग्लोबीन के स्तर की जांच करानी चाहिए .
- गर्भावस्था में संतुलित भोजन ( विटामिन , आयरन आदि से युक्त ) होना चाहिए .
दोस्तों , आज के लेख में हमने महिलाओं में खून की कमी के कारण और निवारण जानें . अगले लेख में अन्य उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
अन्य पढ़ें –
3 thoughts on “महिलाओं में खून की कमी दूर करने के 10 अद्भुत उपाय | How To Cure Anemia in Women ?”