लक्ष्य यदि पाना है ।
दृढ़ प्रतिज्ञ अटल विश्वास से एकाग्रचित्त हो
चैतन्य भाव से परिणति तक समग्र ऊर्जा को लगाना है ।
लक्ष्य यदि पाना है ।
सफल और जो श्रेष्ठ हो उसका अनुकरण कर
व्यर्थ, निरर्थक कर्म त्याग कर समय प्रबंधन अपनाना है ।
लक्ष्य यदि पाना है ।
संयमित अनुशासित हो प्रशिक्षण से कौशल पाकर
बुद्धि के मनोयोग से अपनी क्षमताओं को बढ़ाना है ।
लक्ष्य यदि पाना है ।
सारी नकारात्मकता त्याग कर सकारात्मक सोच से
चेतन को संग लेकर मन अवचेतन को समझाना है ।
लक्ष्य यदि पाना है ।
डॉ. राजेन्द्र वर्मा ” राजन ” [ Motivational Poem in Hindi ]
अन्य पढ़ें –
1 thought on “Motivational Poem in Hindi by Rajan 2022, लक्ष्य यदि पाना है !”