अदरक सिर्फ भोजन का स्वाद और सुगंध ही नहीं बढाती वरन अदरक में होते हैं कई औषधीय गुण भी .क्या हैं कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान ? आज इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं .
अदरक का परिचय
शायद ही कोई हो जो अदरक से परिचित न हो . इसका भारत देश में प्राचीन काल से ही भोजन का स्वाद और खुशबू बढाने तथा भोजन को सुपाच्य बनाने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है . इसे इंग्लिश में जिंजर और संस्कृत में आर्द्रक कहते हैं . जब अदरक सूख जाती है तो उसे सौंठ कहा जाता है . यह एक कन्द है और आजकल इसके बिना सबके पसंदीदा पेय चाय की कल्पना भी नहीं की जा सकती .
अदरक का तेल
अदरक का छिलका हटाये बिना अदरक को सुखा कर उससे तेल प्राप्त किया जाता है . इसे अदरक का तेल या शुण्ठी तेल कहते हैं . इस तेल का प्रयोग जैम , सॉस , चटनी आदि खाद्य पदार्थों में किया जाता है . यह तेल सुगन्धित होता है और इसका औषधीय प्रयोग बालों और त्वचा की सेहत के लिए , जोड़ों के दर्द में सूजन और दर्द निवारण आदि के लिए किया जाता है .
अदरक के फायदे
- जुकाम होने पर अदरक और तुलसी की चाय से जुकाम में राहत मिलती है .
- अदरक और पुदीने के पत्तों के रस से गले में खराश की समस्या कम होती है .
- अदरक का रस शहद के साथ सेवन करने से एनीमिया में फायदा होता है .
- गले में दर्द और सूजन होने पर अदरक का रस और नमक मिला कर गर्म पानी के गरारे करने से फायदा होता है .
- बच्चों के पेट में कीड़े होने पर अदरक का रस पिलाने पर लाभ होता है .
- खांसी होने पर अदरक का टुकडा चूसने पर फायदा होता है .
- पेट दर्द होने पर सूखी अदरक [ सौंठ ] को नमक मिला कर सेवन करने से पेट दर्द में लाभ होता है .
- हिचकी आने पर सौंठ के पाउडर को सूंघने से लाभ होता है .
- सौंठ के चूर्ण को सरसों के गर्म तेल में मिलाकर मालिश करने से जोड़ों के दर्द में फायदा होता है .
- सौंठ के चूर्ण को जल के साथ सेवन करने से शीत पित्त में लाभ होता है .
- महिलाओं में मासिक स्राव [ पीरियड्स ] कम होने की स्थिति में मासिक से 3 – 4 दिन पहले सौंठ का काढा गुड मिलाकर सेवन करने से पीरियड्स आते हैं और कष्ट भी नहीं होता . [ और पढ़ें – हरड़ के फायदे ]
कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान
आयुर्वेद में अदरक का औषधि के रूप में उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है . गैस , अजीर्ण , पेट दर्द , खांसी , पेट के कीड़ों को मारने , सूजन कम करने आदि में अदरक का प्रयोग सदियों से किया जाता रहा है लेकिन अदरक का अनुचित उपयोग नुकसानदायक भी हो सकता है . आइये कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं –
कच्चा अदरक खाने के फायदे
- भूख कम लगने पर अदरक के टुकड़े सैंधा नमक के साथ मिला कर लेने से भूख जाग जाती है .
- गैस एवं पेट में अफारा होने पर अदरक का रस नमक के साथ मिला कर लेने से राहत मिलती है .
- अदरक को पीस कर उसका रस जोड़ों पर लेप करने से दर्द और सूजन में फायदा होता है .
- सफ़र में उल्टी होने पर अदरक के टुकड़े चूसने से लाभ होता है .
- अदरक का टुकड़ा नमक मिला कर चूसने से खांसी में भी लाभ होता है .
- अदरक का रस शहद मिला कर लेने से भी खांसी में फायदा होता है .
- भोजन में अरुचि होने पर अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर सैंधा नमक मिला कर चूसने से भोजन में स्वाद का अनुभव होने लगता है .
- पेट में कीड़े होने पर अदरक का रस 1 – 1 चम्मच दिन में दो बार लेने से फायदा होता है .
कच्चा अदरक खाने के नुकसान
- जिन्हें अदरक से एलर्जी है उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए .
- अदरक का अधिक सेवन एसिडिटी की समस्या बढ़ा सकता है इसलिए इसका उपयोग सीमित मात्रा में ही करना चाहिए .
- पित्त की थैली में पथरी होने पर अदरक का अधिक सेवन पेट दर्द का कारण बन सकता है इसलिए गाल स्टोन के रोगी अदरक का सेवन न करें .
- अधिक मात्रा में अदरक के सेवन से अतिसार [ दस्त ] हो सकता है .
दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग के आज के लेख में हमारा विषय था कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी और रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
अन्य पढ़ें –