किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या पार्टी आदि में कई बार मुंह में दुर्गन्ध आने के कारण शर्मिंदगी का अहसास होता है और आत्मविश्वास में भी कमी आती है . आइये आज हम मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय जानते हैं .
मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय
मुंह में बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दांतों की सफाई का अभाव , पेट की कोई बीमारी आदि . आइये मुंह में बदबू आने के कुछ कारणों के बारे में जानते हैं –
दांतों की सफाई न करना
खाने के बाद सही तरह से कुल्ला न करने अथवा दांतों की सफाई न करने से मुंह में दुर्गन्ध आती है .
लिवर या किडनी के रोग
लिवर या किडनी के रोगियों में भी मुंह से बदबू आने की संभावना रहती है .
सुबह नाश्ता नहीं करना
सुबह नाश्ता नहीं करने से लार कम बनती है और बैक्टीरिया पनपने का वातावरण बनता है जिससे मुंह में बदबू आती है .
दुर्व्यसन
शराब , बीडी , सिगरेट , तम्बाकू आदि के सेवन से मुंह में बदबू आती है .
दांतों या मसूड़ों के रोग
दांतों या मसूड़ों के रोग पायरिया आदि के कारण मुंह में बदबू आती है .
मुंह में संक्रमण
मुंह में किसी तरह के इन्फेक्शन के कारण भी मुंह में बदबू आ सकती है .
गले का संक्रमण
गले का संक्रमण भी मुंह से बदबू आने का कारण बनता है .
दवाइयों का दुष्प्रभाव
कुछ दवाइयां सेवन करने के बाद भी मुंह से दुर्गन्ध आती है .
मुंह में बदबू का इलाज [ मुंह की दुर्गन्ध दूर करने के घरेलू उपाय ]
मुंह में आने वाली दुर्गन्ध को दूर करने के लिए कुछ देसी और घरेलू उपाय बताये जा रहे हैं – [ और पढ़ें – जोड़ों के दर्द की आयुर्वेदिक दवा ]
- गर्म पानी में नमक डाल कर गरारे करने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- अमरुद की पत्तियाँ चबाने से से मुंह की बदबू मिटती है .
- भुना जीरा खाने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- इलायची चबाने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- मुलैठी को चूसने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- दालचीनी के सेवन से भी मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है .
- अजवायन के सेवन से मुंह की बदबू दूर होती है . [ अजवायन के फायदे ]
- बबूल की छाल को पानी में भिगोकर रखने के बाद उस पानी से गरारे करने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- मुंह में लौंग चबाने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- सरसों के तेल में नमक मिला कर मुंह में कुछ देर रखने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- हरे धनिये की पत्तियों को चबाने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- तुलसी की पत्तियों के सेवन से मुंह की बदबू दूर होती है .
- पुदीने की पत्तियों को चबाने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- फिटकरी के गरारे करने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- मेथी के बीजों को पानी में उबालकर उस पानी के सेवन से मुंह की बदबू दूर होती है . [ और पढ़ें – मेथी के फायदे ]
- जायफल के टुकड़ों को चूसने से मुंह की बदबू दूर होती है .
- भरपूर पानी पीने से भी मुंह की बदबू कम होती है .
मुंह में बदबू का आयुर्वेदिक उपचार
मुंह में बदबू को दूर करने हेतु कुछ आयुर्वेदिक औषधियां कारगर सिद्ध हो सकती हैं जिनका चिकित्सक के निर्देशानुसार प्रयोग किया जा सकता है . [ ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा ]
- टंकण भस्म या शुभ्रा भस्म के गरारे मुंह की बदबू दूर करने में सहायक होते हैं .
- गिलोय सत्व का प्रयोग मुंह की बदबू दूर करता है .
- एलादि वटी चूसने से मुख की दुर्गन्ध दूर होती है .
- खादिरादि वटी का प्रयोग मुंह की बदबू में लाभदायक है .
- मुंह में बदबू आने पर लवंगादि वटी का सेवन लाभदायक है .
- बबूलारिष्ट , खदिरारिष्ट , कुमार्यासव आदि आयुर्वेदिक आसव – अरिष्ट का सेवन मुंह की बदबू दूर करने में लाभदायक सिद्ध होता है .
दोस्तों आज के लेख में हमने ” मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय ” जाने , अगले लेख में अन्य कोई उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .
अन्य पढ़ें –
1 thought on “मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय | Best Cure For Bad Breath”