प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन हो तो क्या करें ? आयुर्वेद से करें उपचार | Best Ayurvedic Treatment for Vaginal Thrush

श्वेत प्रदर , रक्त प्रदर और मासिक स्राव के समय अक्सर स्त्रियाँ प्राइवेट पार्ट ( योनि ) में खुजली या जलन की समस्या का सामना करती हैं . अधिकतर महिलायें इसके लिए चिकित्सक के पास जाने से संकोच करती हैं . इस आर्टिकल में आज हम बतायेंगे कि प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन हो तो क्या करें ?

प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन हो तो क्या करें

Table of Contents

प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है ? ( योनि कंडू के कारण )

योनि कंडू ( प्राइवेट पार्ट में खुजली ) की सबसे अधिक समस्या पीरियड्स के समय होती है . मासिक स्राव ( पीरियड्स ) के समय महिलाओं द्वारा साफ़ कपड़ा या सैनेटरी पैड का प्रयोग नहीं करना भी खुजली का एक बहुत बड़ा कारण है . आइये जानते हैं प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है ?

  • मूत्र त्याग के बाद साफ़ पानी से नहीं धोने के कारण
  • पीरियड्स में गंदे कपडे का इस्तेमाल करने से ( यह भी पढ़ें – पीरियड्स में दर्द कैसे कम करें )
  • सम्भोग के बाद साफ़ पानी से सफाई न करने के कारण
  • दूसरे के तौलिये या अन्तः वस्त्र का प्रयोग करने से
  • हेयर रिमूवर क्रीम आदि के प्रयोग से
  • साबुन आदि के रासायनिक प्रभाव से
  • पसीने के कारण
  • नहाने के बाद तौलिये से नहीं पोंछने से
  • रक्त विकार या दाद , खाज के कारण
  • गर्भ निरोधक गोलियों के दुष्प्रभाव से
  • प्राइवेट पार्ट के बालों की सफाई न करने से
  • फंगल इन्फेक्शन के कारण
  • ल्यूकोरिया के कारण ( यह भी पढ़ें – ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा )
  • अधिक शारीरिक सम्बन्ध या हस्त मैथुन आदि के कारण
  • मधुमेह ( डायबिटीज ) के कारण

प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन हो तो क्या करें ?

महिलाओं में योनि कंडू होने पर सर्वप्रथम कारण जानने का प्रयास करना चाहिए . रोग के कारणों का पता लगने के बाद चिकित्सा आसान हो जाती है . यदि महिला मधुमेह से ग्रस्त है तो मधुमेह नाशक औषधियों का सेवन करने से खुजली में आराम हो जाता है . अन्य कारण होने पर निम्नलिखित उपायों को अपनायें –

नीम के पत्तों का प्रयोग

योनि में खुजली होने पर नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर , उस पानी को ठंडा कर , छान कर योनि की सफाई करने से खुजली में आराम मिलता है .

फिटकरी का प्रयोग

फिटकरी को पीस कर या शुभ्रा भस्म जल में मिला कर योनि की सफाई करने से खुजली मिट जाती है .

नीम का तेल का प्रयोग

नीम के तेल का पिचु ( तेल में भीगा रुई का फाहा ) योनि में धारण करने से योनि कंडू से राहत मिलती है .

टंकण भस्म का प्रयोग

टंकण भस्म से योनि प्रक्षालन ( धोना ) करने से योनि कंडू में आराम मिलता है .

मरिच्यादि तेल का प्रयोग

मरिच्यादि तेल लगाने से योनि कंडू में आराम मिलता है .

त्रिफला का प्रयोग

त्रिफला चूर्ण और गिलोय को पानी में उबाल कर काढ़ा बना कर उस काढ़े से योनि के सफाई करने से खुजली और जलन में आराम मिलता है .

भृंगराज का प्रयोग

भृंगराज की पत्तियाँ , नीम की पत्तियाँ और टंकण का काढा बना कर उस काढ़े से योनि की सफाई करने से खुजली और जलन से राहत मिलती है .

चन्दनासव का प्रयोग

चन्दनासव 3-4 चम्मच सुबह शाम भोजन के बाद बराबर पानी मिला कर सेवन करने से खुजली और जलन में आराम मिलता है .

आरोग्यवर्धिनी वटी और गंधक रसायन का प्रयोग

आरोग्यवर्धिनी वटी और गंधक रसायन पानी के साथ दोनों समय लेने से योनि कंडू में फायदा होता है . ( यह भी पढ़ें – आरोग्यवर्धिनी वटी के फायदे और सेवन विधि )

गिलोय और मंजीठ का प्रयोग

कैशोर गुग्गुलु की गोली मंजिष्ठादि क्वाथ के साथ लेने से योनि कंडू में आराम मिलता है .

उशीरासव का प्रयोग

भोजन के बाद 15-20 मिली उशीरासव बराबर पानी के साथ लेने से प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली और जलन में आराम मिलता है .

योनि कंडू की आयुर्वेदिक दवा

आयुर्वेद में योनि कंडू की चिकित्सा के लिए निम्नलिखित औषधियों का प्रयोग किया जाता है , जिन्हें आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशन में सेवन करना चाहिए –

  • गंधक रसायन
  • शुद्ध गंधक
  • आरोग्यवर्धिनी वटी
  • कैशोर गुग्गुलु
  • मंजिष्ठादि चूर्ण
  • मरिच्यादि तेल
  • नीम तेल
  • खदिरारिष्ट
  • शुभ्रा भस्म
  • टंकण भस्म

प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय Female

स्त्रियाँ संकोच के कारण योनि कंडू की समस्या को लेकर प्रायः हॉस्पिटल या क्लिनिक तक नहीं पहुँचती हैं . नीचे कुछ घरेलू उपाय बताये जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर इस समस्या से राहत पायी जा सकती है . अधिक समस्या होने पर चिकित्सक से सम्पर्क अवश्य करें –

  • नीम की छाल को जल में घिसकर उसका लेप करने से आराम मिलता है .
  • योनि में चन्दन के तेल का पिचु धारण करने से आराम मिलता है .
  • नीम का तेल और बाकुची का तेल लगाने से योनि कंडू में फायदा होता है .
  • त्रिफला चूर्ण और शुद्ध गंधक का सेवन करने से योनि कंडू में आराम मिलता है .
  • नारियल तेल और कपूर मिला कर लगाने से योनि कंडू से राहत मिलती है .
  • गुलाब जल और चमेली का तेल योनि में लगाने से खुजली में आराम मिलता है .

FAQ

प्रश्न – महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती हैं ?

उत्तर – स्वच्छता का अभाव , प्रदर , फंगल इन्फेक्शन , STD आदि खुजली के कारण हो सकते हैं .

प्रश्न – खुजली होने पर क्या परहेज करना चाहिए ?

उत्तर – नमक का कम सेवन करें . अधिक गर्म पाने से न नहायें . ज्यादा न खुजायें , नाखून आदि से खरोंच हो कर समस्या बढ़ सकती है . सूती कपडे पहनें . साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखें .

प्रश्न – खुजली ठीक होने में कितने दिन लगते हैं ?

उत्तर – यह खुजली के कारणों पर निर्भर करता है . यदि सामान्य खुजली है तो 4-5 दिन या एक सप्ताह में ठीक हो सकती है और यदि संक्रमण या किसी व्याधि के कारण खुजली की समस्या है तो 2-4 सप्ताह या अधिक समय भी लग सकता है .

दोस्तों , आज के लेख का विषय था ” प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन हो तो क्या करें ? ” आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment