हैलो दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग के इस आर्टिकल में आज हम आयुर्वेद औषधि लक्ष्मी विलास रस के फायदे और नुकसान से सम्बन्धित जानकारी शेयर कर रहे हैं . आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी .
लक्ष्मी विलास रस क्या है ?
लक्ष्मी विलास रस एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा मुख्यतः सर्दी , जुकाम , खांसी , बुखार आदि रोगों के उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है . लक्ष्मी विलास रस ( नारदीय ) का फार्मूला भैषज्य रत्नावली से लिया गया है .
लक्ष्मी विलास रस के घटक
लक्ष्मी विलास रस में निम्नलिखित घटक पाए जाते हैं .
- अभ्रक भस्म
- शुद्ध गंधक
- शुद्ध पारा
- जावित्री
- जायफल
- कपूर
- शतावरी
- विदारी कंद
- धतूरे के बीज
- भांग के बीज
- विधारा के बीज
- गोखरू
- नाग बला
- अति बला
- हिज्जल ( निकुला )
- पान पत्र स्वरस
लक्ष्मी विलास रस के फायदे और नुकसान
लक्ष्मी विलास रस एक रसायन औषधि है जिसका कास , प्रतिश्याय , ज्वर , शिरःशूल सहित विभिन्न रोगों की चिकित्सा में उपयोग किया जाता है . आइये जानते हैं लक्ष्मी विलास रस के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं .
लक्ष्मी विलास रस के फायदे
मुख्यतः सर्दी , जुकाम की दवा माने जाने वाली आयुर्वेद औषधि लक्ष्मी विलास रस के विभिन्न रोगों की चिकित्सा में अनेक लाभ प्राप्त होते हैं . निम्नलिखित रोगों के उपचार में लक्ष्मी विलास रस के फायदे मिलते हैं .
सर्दी जुकाम में लक्ष्मी विलास रस से लाभ
सर्दी जुकाम होने पर लक्ष्मी विलास रस की 1-2 गोली सुबह शाम गुनगुने पानी या शहद के साथ सेवन करने से लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – सर्दी जुकाम के घरेलू नुस्खें )
सिर दर्द में लक्ष्मी विलास रस का प्रयोग
सिर दर्द होने पर लक्ष्मी विलास रस की टेबलेट का सेवन करने से सिर दर्द में आराम मिलता है .
बुखार में लक्ष्मी विलास रस से फायदा
लक्ष्मी विलास रस के सेवन से सभी तरह के बुखार में आराम होता है .
चर्म रोगों में लक्ष्मी विलास रस के फायदे
लक्ष्मी विलास रस को 18 प्रकार के कुष्ठ रोगों में लाभप्रद कहा गया है अर्थात् सभी तरह के त्वचा विकारों में लक्ष्मी विलास रस का सेवन लाभदायक होता है . ( यह भी पढ़ें – चर्म रोगों की ख़ास दवा खदिरारिष्ट के फायदे )
लक्ष्मी विलास रस से कामेच्छा में वृद्धि
लक्ष्मी विलास रस को कामोत्तेजक माना गया है . लक्ष्मी विलास रस में प्रयुक्त घटक द्रव्यों में कुछ द्रव्य यौनेच्छा को बढाने वाले होते हैं .
लक्ष्मी विलास रस प्रमेह में उपयोगी
लक्ष्मी विलास रस को 20 प्रकार के प्रमेह में लाभकारी कहा गया है जिससे प्रमेह एवं मूत्र रोगों में इसकी उपयोगिता सिद्ध होती है .
लक्ष्मी विलास रस बल एवं ओज वर्धक
लक्ष्मी विलास रस एक रसायन है जिसके सेवन से शारीरिक शक्ति एवं ओज की वृद्धि होती है .
शीघ्र पतन में लक्ष्मी विलास रस से फायदा
लक्ष्मी विलास रस में भांग आदि स्तंभक औषधियों के प्रयोग से यह शीघ्र स्खलन एवं अन्य वीर्य विकारों में लाभप्रद होता है .
लक्ष्मी विलास रस से खांसी में लाभ
लक्ष्मी विलास रस की गोली का अदरक के रस के साथ सेवन करने से खांसी में लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – पुरानी से पुरानी खांसी की दवा )
लक्ष्मी विलास रस यौन क्षमता बढाने में सहायक
लक्ष्मी विलास रस में शतावरी , विदारीकन्द आदि द्रव्य यौन क्षमता को बढाने वाले एवं नपुंसकता को नष्ट करने वाले होते हैं .
हृदय के लिए लाभप्रद है लक्ष्मी विलास रस
लक्ष्मी विलास रस का सेवन हृदय को शक्ति प्रदान करने वाला होता है . ( यह भी पढ़ें – हृदय के लिए अर्जुनारिष्ट के फायदे )
लक्ष्मी विलास रस के नुकसान
लक्ष्मी विलास रस आयुर्वेद की एक रस औषधि है जिसका स्वेच्छा से सेवन करना नुकसान दायक भी हो सकता है . बिना चिकित्सकीय परामर्श या अमात्रा में लक्ष्मी विलास रस के नुकसान ( संभावित दुष्प्रभाव ) निम्नानुसार हो सकते हैं .
- चक्कर आना .
- उल्टी होना .
- मुंह के स्वाद में बदलाव होना .
- गर्भवती महिलाएं लक्ष्मी विलास रस के सेवन से पूर्व चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें .
- लक्ष्मी विलास रस में प्रयुक्त घटक द्रव्यों से एलर्जी होने की स्थिति में लक्ष्मी विलास रस का सेवन नहीं करना चाहिए .
लक्ष्मी विलास रस सेवन विधि
लक्ष्मी विलास रस एक रसौषधि है जिसका सेवन हमेशा आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करना चाहिए . सामान्यतः लक्ष्मी विलास रस सेवन विधि निम्नानुसार है .
मात्रा – 1-2 टेबलेट सुबह शाम
अनुपान – पानी , शहद , अदरक का रस , पान के पत्तों का रस आदि ( रोगानुसार ) .
दोस्तों , आज के लेख में हमने आयुर्वेदिक औषधि लक्ष्मी विलास रस के फायदे और नुकसान से सम्बन्धित जानकारी शेयर की . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे , पढ़ते रहिये आयुर्वेद और साहित्य .
अन्य पढ़ें –