रात का अंधेरा सन्नाटों का खौफ कुछ पल का मेहमान है
धीरज रख हिम्मत जुटा कल सूरज निकल जायेगा ।
हवाओं के झोंखों से परेशान न हो हिस्सा है जिंदगी का
यूं ही तूफान आया करते हैं फिर मौसम बदल जायेगा ।
सब कुछ अच्छा हो जरूरी तो नहीं बुरा दौर भी आता है
हौसलों का वक्त है यह अपनों का पता चल जायेगा ।
ऊबड़ खाबड़ रास्तों को देख कर हैरान न हो कदम बढ़ा
गिरने का डर छोड़ दे ठोकर खा कर सम्हल जायेगा ।
सपनों को जिंदा रख और अरमानों को भी उड़ान दे
आना ही होगा तेरे वक्त को आज नहीं तो कल आयेगा ।
डॉ. राजेन्द्र वर्मा ” राजन ” [ Motivational Song in Hindi ]