एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू आसान 11 टिप्स जो रखेंगे आपको स्वस्थ .

आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आज का विषय है ‘ एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू आसान टिप्स ‘ . इसमें हम आपको एसिडिटी से राहत पाने के घरेलू और आसान टिप्स बतायेंगे . आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी . भोजन के पाचन के लिए हमारे शरीर में कई प्रकार के एसिड नियंत्रित मात्रा में स्रावित होते हैं जो विभिन्न एन्जाइमों के साथ मिल कर भोजन को पचाते हैं . गलत खान पान व अन्य कारणों से जब ये एसिड आवश्यकता से अधिक मात्रा में निकलते हैं तो उस स्थिति को एसिडिटी या अम्लपित्त कहते हैं .

एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू
एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू

एसिडिटी का कारण क्या है ?

एसिडिटी के सामान्य कारण निम्नलिखित हैं – ( यह भी पढ़ें – महिलाओं में कमर दर्द के कारण )

  • शरीर में कार्बोहाइड्रेट का पाचन ठीक तरह से न होने से .
  • खट्टे पदार्थों के अधिक प्रयोग से .
  • समय पर भोजन न करने व भूखा रहने से .
  • तेज मसालेदार व तीखे खाद्य पदार्थों के सेवन से .
  • कम पानी पीने से .
  • पेन किलर मेडिसिन के अधिक प्रयोग से .
  • भोजन के बाद व्यायाम करने से .
  • मल मूत्रादि के वेग को रोकने से .
  • शराब के अधिक सेवन करने से .
  • अधिक धूम्रपान करने से .
  • चाय , कॉफ़ी के अधिक इस्तेमाल से .
  • पूर्व के भोजन के पचे बिना पुनः भोजन करने से .
  • रात में जागने से .
  • मानसिक तनाव , क्रोध , चिंता आदि अधिक करने से .
  • अनाज , फल , सब्जियों आदि में रासायनिक खाद का प्रयोग करने से .
  • भोजन करते समय टी वी देखने या मोबाइल पर बात करने से .
एसिडिटी का कारण क्या है

एसिडिटी के लक्षण

एसिडिटी होने पर शरीर में निम्नलिखित लक्षण दिखायी देते हैं –

  • सीने व गले में जलन होना .
  • जी मिचलाना या उल्टी होना .
  • खट्टी डकारें आना .
  • हिचकी आना .
  • पेट व सिर में दर्द होना . ( पढ़ें – पेट दर्द का घरेलू इलाज )
  • बिना परिश्रम ही थकान का अहसास होना .
  • भोजन का पाचन नहीं होना .
  • भोजन की इच्छा न होना .
  • शरीर में भारीपन .
  • बेचैनी होना .

एसिडिटी में क्या खाना चाहिए ?

निम्नलिखित भोज्य पदार्थ एसिडिटी के रोगियों के लिए लाभप्रद हैं –

  • केला
  • सौंफ
  • धनिया
  • कद्दू
  • लौकी
  • गुलकंद
  • गेहूं
  • पुराना चावल
  • पेठा ( आगरा का पेठा मिठाई )
  • नारियल पानी
  • दालचीनी ( पढ़ें – दालचीनी के फायदे )
  • मुलैठी
  • आंवला ( एसिडिटी में सभी खट्टे पदार्थ वर्जित होते हैं किन्तु आंवला एसिडिटी में फायदा करता है )
  • परवल
एसिडिटी में क्या खाना चाहिए
एसिडिटी में क्या खाना चाहिए ?

एसिडिटी में क्या नहीं खाना चाहिए ?

एसिडिटी होने पर निम्नलिखित चीजों से बचना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है –

  • खटाई – इमली , अचार , दही , सिरका आदि .
  • चाय , कॉफ़ी .
  • धूम्रपान .
  • मांसाहार .
  • तेज मसालेदार भोजन .
  • चिकनाई युक्त भोजन .
  • कचौरी , समोसा , पकौड़ी , पिज्जा , बर्गर आदि फास्ट फ़ूड .
  • गर्म दूध .
एसिडिटी में क्या नहीं खाना चाहिए
एसिडिटी में क्या नहीं खाना चाहिए ?

एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू

यहाँ हम आपको एसिडिटी के तुरंत इलाज के लिए घरेलू नुस्खें बता रहे हैं जो आपके लिए अवश्य उपयोगी होंगे –

  • सुबह 2 केले खा कर ऊपर से एक गिलास ठंडा दूध पी लें , आपको राहत मिलेगी .
  • संतरे के रस में थोड़ा सा काला नमक और भुना जीरा डाल कर पियें , तुरंत राहत मिलेगी .
  • भोजन के बाद दूध में ईसबगोल मिलाकर पियें एसिडिटी में फायदा होगा .
  • अदरक के अर्क को बराबर शहद से सेवन करें , एसिडिटी दूर होगी .
  • पाइन एपल का जूस पियें , एसिडिटी में राहत मिलेगी .
  • बिल्व का रस पियें , फायदा होगा .
  • गुलकंद खाएं , एसिडिटी में फायदा होगा .
  • रोजाना सुबह 2 आगरा के पेठे खाएं , एसिडिटी ख़त्म हो जायेगी .
  • अदरक और धनिया का सेवन करें , फायदा होगा .
  • दिन में दो बार आंवला चूर्ण लेने से एसिडिटी में फायदा होगा .
  • नारियल पानी पियें , एसिडिटी में फायदा होगा .
एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू

एसिडिटी की आयुर्वेदिक दवा

नीचे कुछ आयुर्वेदिक दवाओं के नाम बताये जा रहे हैं जिनका आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशन में प्रयोग करने से एसिडिटी में फायदा होता है –

  • अविपत्तिकर चूर्ण
  • मधुयष्टि चूर्ण
  • आमलकी चूर्ण
  • शतावरी चूर्ण
  • हरीतकी चूर्ण
  • बहेड़ा चूर्ण
  • भृंगराज चूर्ण
  • अम्लपित्तान्तक लौह
  • सूतशेखर रस
  • कामदुधा रस
  • प्रवाल पिष्टी
  • धात्री लौह
  • मुक्ता शुक्ति भस्म
  • प्रवाल पंचामृत
  • लीला विलास रस
  • आमलकी रसायन
  • द्राक्षावलेह
  • कूष्मांडावलेह

FAQ

प्रश्न – एसिड ज्यादा क्यों बनता है ?

उत्तर – अधिक खट्टे , तीखे , तेज मसालेदार भोजन के सेवन से , कम पानी पीने से , शराब , धूम्रपान के अधिक सेवन से , अधिक भूखा रहने से , चाय , कॉफ़ी अधिक पीने से , मानसिक तनाव , रात्रि जागरण करने आदि कारणों से शरीर में एसिड ज्यादा बनकर एसिडिटी या अम्लपित्त की समस्या होती है .

प्रश्न – एसिड बढ़ने पर क्या नहीं खाएं ?

उत्तर – शरीर में एसिड बढ़ने पर खट्टे पदार्थ , तीखे , चटपटे , मसालेदार खाद्य पदार्थ , चाय , कॉफ़ी , धूम्रपान , शराब और मांसाहार से बचना चाहिए .

प्रश्न – एसिडिटी के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है ?

उत्तर – आयुर्वेद में एसिडिटी के कई कारगर दवाइयां आती हैं जिनमें अविपत्तिकर चूर्ण , मधुयष्टि चूर्ण , सूतशेखर रस , प्रवाल पिष्टी , द्राक्षावलेह आदि प्रमुख हैं .

प्रश्न – क्या अदरक एसिडिटी को ठीक कर सकता है ?

उत्तर – अदरक के अर्क को शहद के साथ बराबर मात्रा में लेने से एसिडिटी से राहत मिलती है .

दोस्तों , आपको हमारा आर्टिकल ‘ एसिडिटी का तुरंत इलाज घरेलू ‘ कैसा लगा ? अपनी राय से अवश्य अवगत कराइयेगा . अगले लेख में हम आपके लिए अन्य रोचक और उपयोगी जानकारी लेकर हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें –