कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान जरूर जानिये | 11 Amazing Benefits of zinger.

अदरक सिर्फ भोजन का स्वाद और सुगंध ही नहीं बढाती वरन अदरक में होते हैं कई औषधीय गुण भी .क्या हैं कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान ? आज इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं .

कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान
कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान

अदरक का परिचय

शायद ही कोई हो जो अदरक से परिचित न हो . इसका भारत देश में प्राचीन काल से ही भोजन का स्वाद और खुशबू बढाने तथा भोजन को सुपाच्य बनाने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है . इसे इंग्लिश में जिंजर और संस्कृत में आर्द्रक कहते हैं . जब अदरक सूख जाती है तो उसे सौंठ कहा जाता है . यह एक कन्द है और आजकल इसके बिना सबके पसंदीदा पेय चाय की कल्पना भी नहीं की जा सकती .

अदरक

अदरक का तेल

अदरक का छिलका हटाये बिना अदरक को सुखा कर उससे तेल प्राप्त किया जाता है . इसे अदरक का तेल या शुण्ठी तेल कहते हैं . इस तेल का प्रयोग जैम , सॉस , चटनी आदि खाद्य पदार्थों में किया जाता है . यह तेल सुगन्धित होता है और इसका औषधीय प्रयोग बालों और त्वचा की सेहत के लिए , जोड़ों के दर्द में सूजन और दर्द निवारण आदि के लिए किया जाता है .

और पढ़ें – अजवायन के फायदे

अदरक के फायदे

अदरक के फायदे
  • जुकाम होने पर अदरक और तुलसी की चाय से जुकाम में राहत मिलती है .
  • अदरक और पुदीने के पत्तों के रस से गले में खराश की समस्या कम होती है .
  • अदरक का रस शहद के साथ सेवन करने से एनीमिया में फायदा होता है .
  • गले में दर्द और सूजन होने पर अदरक का रस और नमक मिला कर गर्म पानी के गरारे करने से फायदा होता है .
  • बच्चों के पेट में कीड़े होने पर अदरक का रस पिलाने पर लाभ होता है .
  • खांसी होने पर अदरक का टुकडा चूसने पर फायदा होता है .
  • पेट दर्द होने पर सूखी अदरक [ सौंठ ] को नमक मिला कर सेवन करने से पेट दर्द में लाभ होता है .
  • हिचकी आने पर सौंठ के पाउडर को सूंघने से लाभ होता है .
  • सौंठ के चूर्ण को सरसों के गर्म तेल में मिलाकर मालिश करने से जोड़ों के दर्द में फायदा होता है .
  • सौंठ के चूर्ण को जल के साथ सेवन करने से शीत पित्त में लाभ होता है .
  • महिलाओं में मासिक स्राव [ पीरियड्स ] कम होने की स्थिति में मासिक से 3 – 4 दिन पहले सौंठ का काढा गुड मिलाकर सेवन करने से पीरियड्स आते हैं और कष्ट भी नहीं होता . [ और पढ़ें – हरड़ के फायदे ]

कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान

आयुर्वेद में अदरक का औषधि के रूप में उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है . गैस , अजीर्ण , पेट दर्द , खांसी , पेट के कीड़ों को मारने , सूजन कम करने आदि में अदरक का प्रयोग सदियों से किया जाता रहा है लेकिन अदरक का अनुचित उपयोग नुकसानदायक भी हो सकता है . आइये कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं –

कच्चा अदरक खाने के फायदे

  • भूख कम लगने पर अदरक के टुकड़े सैंधा नमक के साथ मिला कर लेने से भूख जाग जाती है .
  • गैस एवं पेट में अफारा होने पर अदरक का रस नमक के साथ मिला कर लेने से राहत मिलती है .
  • अदरक को पीस कर उसका रस जोड़ों पर लेप करने से दर्द और सूजन में फायदा होता है .
  • सफ़र में उल्टी होने पर अदरक के टुकड़े चूसने से लाभ होता है .
  • अदरक का टुकड़ा नमक मिला कर चूसने से खांसी में भी लाभ होता है .
  • अदरक का रस शहद मिला कर लेने से भी खांसी में फायदा होता है .
  • भोजन में अरुचि होने पर अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर सैंधा नमक मिला कर चूसने से भोजन में स्वाद का अनुभव होने लगता है .
  • पेट में कीड़े होने पर अदरक का रस 1 – 1 चम्मच दिन में दो बार लेने से फायदा होता है .

और पढ़ें – ल्यूकोरिया का इलाज

कच्चा अदरक खाने के नुकसान

कच्चा अदरक खाने के नुकसान
  • जिन्हें अदरक से एलर्जी है उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए .
  • अदरक का अधिक सेवन एसिडिटी की समस्या बढ़ा सकता है इसलिए इसका उपयोग सीमित मात्रा में ही करना चाहिए .
  • पित्त की थैली में पथरी होने पर अदरक का अधिक सेवन पेट दर्द का कारण बन सकता है इसलिए गाल स्टोन के रोगी अदरक का सेवन न करें .
  • अधिक मात्रा में अदरक के सेवन से अतिसार [ दस्त ] हो सकता है .

दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग के आज के लेख में हमारा विषय था कच्चा अदरक खाने के फायदे और नुकसान . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी और रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें –

Leave a comment