क्या आप तलाश रहे हैं खूनी बवासीर का रामबाण इलाज ? जानिये 18 घरेलू उपाय .

गलत खान पान और अनियमित दिनचर्या के परिणामस्वरूप बवासीर आज एक आम समस्या बन चुका है . खूनी बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को चाहिए आज खूनी बवासीर का रामबाण इलाज . आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि किस तरह घरेलू उपचार अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं .

खूनी बवासीर का रामबाण इलाज

खूनी बवासीर क्यों होती है ?

बवासीर या अर्श रोग का मुख्य कारण गलत खान पान और गलत दिनचर्या माना गया है . खूनी बवासीर होने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं –

  • ज्यादा तीखा और मसालेदार भोजन का अधिक सेवन .
  • मांसाहार का अधिक प्रयोग .
  • शराब और धूम्रपान का अधिक सेवन .
  • आँतों का विकार .
  • लगातार कब्ज रहना .
  • एक ही जगह पर अधिक देर तक बैठना .
  • मोटर साइकिल आदि की अधिक सवारी .
  • डिब्बा बंद , जंक फ़ूड का अधिक इस्तेमाल .
  • चाय , कॉफ़ी का अधिक सेवन .
  • कचोरी , समोसा , चाट , पकौड़ी का अधिक सेवन .
  • मैदा से बने खाद्य पदार्थों का अधिक प्रयोग .
  • पानी या तरल पदार्थों का कम सेवन .
  • भोजन में फाइबर की कमी .
  • गरिष्ट भोजन का अधिक सेवन .
खूनी बवासीर क्यों होती है

खूनी बवासीर के लक्षण

खूनी बवासीर का मुख्य लक्षण मल के साथ खून आना है . खूनी बवासीर के सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं –

  • मल त्याग के समय मल के साथ खून आता है .
  • मल त्याग में कठिनाई होती है .
  • मल त्याग के समय और कभी मल त्याग के बाद भी गुदा में दर्द होता है .
  • शरीर में खून की कमी हो जाती है .
  • वजन कम हो जाता है .
  • किसी किसी को उल्टी और बुखार की भी शिकायत होती है .
  • मल त्याग के समय जोर लगाने पर अर्श या पाइल्स बाहर आ जाते हैं और दर्द होता है .
खूनी बवासीर के लक्षण

खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

बवासीर के मस्सों को सुखाने लिए नीचे लिखे उपाय कारगर साबित हो सकते हैं – ( और पढ़ें – दमा श्वास की आयुर्वेदिक दवा )

  • पपीते की जड़ को पीस कर बवासीर के मस्सों पर लेप करें और पट्टी बांधें , फायदा होगा .
  • मस्सों पर थोर का दूध लगाने से मस्से सूख जाते हैं .
  • मस्सों पर जात्यादि तेल लगाने से फायदा होता है .
  • गर्म पानी के टब में टंकण भस्म डाल कर बैठने से लाभ होता है .
  • मस्सों पर बादाम का तेल लगाने से फायदा होता है .
  • जैतून का तेल मस्सों पर लगाने से सूजन कम होती है .
  • पपीता खाएं , इससे कब्ज में फायदा होकर मस्सों की सूजन कम हो जाती है .

खूनी बवासीर का रामबाण इलाज

आयुर्वेद में बवासीर के लिए क्षार सूत्र चिकित्सा पद्दति श्रेष्ठ ( रामबाण इलाज ) है किन्तु जो लोग क्षार सूत्र द्वारा इलाज कराने में असहज या असमर्थ हैं उनके लिए कुछ घरेलू उपाय बताये जा रहे हैं जो निश्चित ही उनके लिए फायदेमंद होंगे –

  • प्रति दिन अंजीर का सेवन करें .
  • अंगूर खाने से बवासीर होने की संभावना कम होती है .
  • जामुन में सैंधा नमक लगा कर खाएं , खूनी बवासीर में बहुत फायदेमंद है .
  • करेले के रस में शक्कर मिला कर सेवन करें .
  • मेथी के बीजों का काढा बना कर लेने से खूनी बवासीर में बहुत फायदा होता है .
  • आम की गिरी का चूर्ण शहद के साथ लेने से फायदा होता है .
  • आंवले का चूर्ण छाछ के साथ लेने से फायदा होता है .
  • बिल्व ( बेल ) के ताजा पत्तों का रस 1 चम्मच सुबह शाम लेने से खूनी बवासीर में फायदा होता है .
  • चौलाई के रस में शहद मिला कर लेने से खूनी बवासीर में फायदा होता है .
  • अनार के वृक्ष की छाल का काढा बना कर सौंठ के साथ लेने से खून आना बंद हो जाता है .
  • सूखे जमीकंद का चूर्ण सुबह शाम लेने से फायदा होता है .
  • करेला और पीपल के पत्तों का रस लेने से फायदा होता है .
  • खूनी बवासीर के रोगियों के लिए टमाटर और टमाटर का जूस बहुत फायदेमंद होता है .
  • प्याज के रस में मिश्री मिला कर सेवन करने से खून आना बंद हो जाता है .
  • रोजाना मूली खाने से दोनों प्रकार के बवासीर में फायदा होता है , खून आना भी बंद हो जाता है .
  • खूनी बवासीर में सेव का सिरका फायदेमंद होता है .
  • काली मिर्च और जीरा शहद के साथ लेने से लाभ मिलता है .
  • सुबह शाम सौंफ का चूर्ण सेवन करने से फायदा होता है .

खूनी बवासीर में परहेज

खूनी बवासीर में परहेज
खूनी बवासीर में परहेज

बवासीर गलत खान पान का परिणाम होता है , इसलिए इस रोग में परहेज का विशेष महत्त्व होता है , नीचे हम आपको बता रहे हैं कि बवासीर होने पर क्या करें और क्या नहीं करें ? ( अन्य पढ़ें – नकसीर का आयुर्वेदिक इलाज )

क्या करें –

  • खूब पानी पियें .
  • भरपूर सलाद का प्रयोग करें .
  • हल्का फुल्का व्यायाम अवश्य करें .
  • भोजन में फाइबर की मात्रा बढायें .
  • गुनगुने पानी के टब में टंकण भस्म डाल कर कुछ देर बैठें .
  • रात में सोते समय त्रिफला चूर्ण या ईसबगोल भूसी लें .

क्या न करें –

दोस्तों , आज के आर्टिकल में हमने खूनी बवासीर का रामबाण इलाज और खूनी बवासीर में परहेज विषय पर चर्चा की . अगले लेख में आपके लिए अन्य उपयोगी जानकारी लेकर आयेंगे .

अन्य पढ़ें –