जानिये जायफल के फायदे चेहरे के लिए क्या हैं | 15 Amazing Benefits of Nutmeg ( Jayphal )

हैलो दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आज अनेक रोगों में गुणकारी औषधि के रूप में प्रयोग किये जाने वाले जायफल के फायदे चेहरे के लिए क्या हैं ? इस विषय पर जानकारी प्रस्तुत करेंगे . आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी .

जायफल के फायदे चेहरे के लिए

Table of Contents

जायफल के फायदे

आयुर्वेद में जायफल का प्राचीन काल से विभिन्न रोगों में बाह्य और आभ्यंतर प्रयोग वर्णित है . आयुर्वेद ग्रंथों में जायफल को जातीफल कहा गया है . जायफल के वृक्ष 70-80 फुट तक ऊंचे होते हैं . जब इनके फल पक कर स्वयं नीचे गिर जाते हैं और फट जाते हैं तो इन फलों के छिलके को जावित्री तथा फलों के बीज को जायफल कहा जाता है . जायफल के अन्य नाम जातीफल , जातिकोष , मालती फल आदि हैं .

जायफल का फायदा जोड़ों के दर्द में

जायफल के तेल को जैतून के तेल के साथ मिला कर मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है .

जायफल के फायदे दस्त ( डायरिया ) में

छोटे बच्चों में दस्त हो जाने पर जायफल को घिस कर पानी के साथ सेवन कराने से लाभ होता है . पानी में जायफल घिस कर नाभि के पास लेप करने से भी दस्तों में आराम मिलता है .

सिर दर्द में जायफल का उपयोग

जायफल को सिल पर घिस कर माथे पर लेप करने से सिर दर्द से राहत मिलती है .

जायफल का प्रयोग मोच आने पर

जायफल के तेल और सरसों के तेल को मिला कर मलने से मोच में फायदा होता है .

जुकाम में जायफल के प्रयोग से लाभ

जायफल , जावित्री , सौंठ और कस्तूरी का चूर्ण बराबर मात्रा में लेकर पोटली में सूंघने से जुकाम में आराम मिलता है और बंद नाक खुल जाती है .

पेट के रोगों में जायफल से लाभ

जायफल को नींबू के रस में घिस कर सेवन करने से गैस और पेट दर्द में आराम होता है .

जायफल और दूध के फायदे कमजोरी में

जायफल और दूध के फायदे

जायफल , जावित्री और अश्वगंधा चूर्ण 2-3 ग्राम सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से शारीरिक कमजोरी नष्ट होती है .

बवासीर में जायफल के फायदे

जायफल , सौंठ और अनार के छिलकों का चूर्ण दही के साथ सेवन करने से बवासीर में फायदा होता है . ( यह भी पढ़ें – खूनी बवासीर का रामबाण इलाज )

सूजन में जायफल से लाभ

शरीर के किसी हिस्से में सूजन होने पर जायफल को पानी में घिस कर लेप करने से लाभ होता है .

अनिद्रा में जायफल और दूध के फायदे

जायफल को मिश्री युक्त दूध में उबाल कर छान कर पीने से अच्छी नींद आती है . ( यह भी पढ़ें – अनिद्रा के लिए आयुर्वेदिक दवा )

जायफल के सेवन से हृदय रोग में फायदा

जायफल पाउडर को शहद के साथ सेवन करने हृदय रोग में लाभ होता है .

जायफल के फायदे चेहरे के लिए

ऊपर जायफल के विभिन्न रोगों में लाभ बताये गये . इन सबके अतिरिक्त जायफल के चेहरे के लिए विशेष फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं –

जायफल के फायदे चेहरे के लिए

कील मुंहासों में जायफल से लाभ

जायफल को दूध में घिस कर कील मुंहासों ( पिम्पल्स ) पर लगाने से लाभ होता है . जायफल को लाल चन्दन के साथ घिस कर लगाने से भी कील मुंहासों में लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – पिम्पल्स को जड़ से खत्म कैसे करें )

चेहरे की चमक के लिए जायफल का उपयोग

जायफल पाउडर का फेस पैक लगाने से चेहरे की स्किन साफ़ और चिकनी होती है जिससे चेहरे की रंगत सुधरती है और चमक बढ़ती है . ( यह भी पढ़ें – धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें )

जायफल से झाइयों का इलाज

जायफल पाउडर , दूध की मलाई , नींबू का रस और गुलाब जल का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगायें , 10-15 मिनिट बाद साफ़ पानी से धो लें . कुछ दिन नियमित प्रयोग करने से चेहरे की झाइयों में फायदा होता है .

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए जायफल का प्रयोग

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए जायफल पाउडर , दालचीनी पाउडर , बेसन , हल्दी और शहद का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगायें , 15-30 मिनिट बाद साफ़ पानी से धो लें . यह प्रयोग कुछ दिन लगातार करने से चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा .

FAQ

प्रश्न – क्या जायफल को चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है ?

उत्तर – जी हाँ जायफल को दूध या शहद के साथ मिला कर चेहरे के कील मुंहासों , दाग धब्बों आदि को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है और जायफल को चेहरे पर लगाने से त्वचा के विकारों में फायदा होता है .

प्रश्न – जायफल और दूध चेहरे पर लगाने से क्या फायदा होता है ?

उत्तर -जायफल और दूध चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स , डार्क स्पॉट आदि में फायदा होता है .

प्रश्न – जायफल मुंह पर कैसे लगाते हैं ?

उत्तर – जायफल को दूध में घिस कर लगा सकते हैं , जायफल पाउडर को दूध या शहद के साथ पेस्ट बनाकर भी चेहरे पर लगाया जाता है .

दोस्तों . इस लेख में हमने विभिन्न रोगों में जायफल के फायदे क्या हैं तथा जायफल के फायदे चेहरे के लिए क्या क्या हैं , यह जानकारी साझा की . आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी . अगले लेख में अन्य उपयोगी और रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment