दालचीनी के फायदे पुरुषों के लिए जानिए यहाँ | 15 Important Benefits of Cinnamon.

हैलो दोस्तों ! आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आपका स्वागत है . इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अलग अलग उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराते हैं . इसी कड़ी में हमारा आज का विषय है ” दालचीनी के फायदे पुरुषों के लिए ” . आइये जानते हैं दालचीनी के गुणकारी उपयोगों के बारे में .

दालचीनी के फायदे पुरुषों के लिए
दालचीनी के फायदे

दालचीनी का परिचय

दालचीनी की छाल प्रयोग में ली जाती है जो बाजार में मोटी या पतली छाल के रूप में उपलब्ध होती है . पतली छाल वाली सुगन्धित दालचीनी अच्छी मानी जाती है . यह कुछ पीलापन लिए हुए अथवा गहरे भूरे रंग की होती है . इसका स्वाद कुछ तीखा और कुछ मीठा होता है . भारत में इसे एक भोजन के मसाले के रूप में प्रयोग किया जाता है . इसे संस्कृत में दारुसिता , बहुगंधा तथा अंग्रेजी में Cinnamon कहा जाता है .

और पढ़ें – हल्दी के फायदे

दालचीनी
दालचीनी

दालचीनी के फायदे

दालचीनी एक बहुत गुणकारी औषधि है , इसका नियमित और संयमित उपयोग अनेक रोगों से बचाव करता है . दालचीनी के फायदे निम्नलिखित हैं –

दालचीनी के फायदे
  • दालचीनी में मैंगनीज भरपूर मात्रा में पाया जाता है , यह मस्तिष्क की सक्रियता और स्मरण शक्ति को बढाता है .
  • फाइबर और कैल्शियम युक्त होने के कारण दालचीनी आँतों के लिए फायदेमंद है और आँतों के कैंसर से बचाव में सहायक है .
  • दालचीनी का शहद के साथ सेवन करने से त्वचा रोगों और पेट की बीमारियों में लाभ होता है .
  • दालचीनी का प्रयोग कोलेस्ट्रोल नियंत्रित रखने में मदद करता है .
  • चाय में दालचीनी पाउडर मिला कर पीने से चाय का स्वाद बढ़ता है और सर्दी जुकाम में लाभ होता है .
  • दालचीनी का प्रयोग मधुमेही रोगियों के लिए फायदेमंद होता है .
  • दालचीनी सांस एवं मुंह की दुर्गन्ध को मिटाती है .
  • दालचीनी के तेल को ललाट व कनपटी पर लगाने से सिर दर्द में लाभ होता है .
  • दालचीनी के सेवन से मानसिक तनाव कम होता है तथा स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है .
  • दालचीनी का टुकड़ा मुंह में रख कर चबाने से मुंह का स्वाद अच्छा होता है तथा तुतलाने में कमी आती है .
  • दालचीनी , अदरक और काली मिर्च का काढा पीने से जुकाम में फायदा होता है .
  • गुनगुने पानी के साथ दालचीनी पाउडर का सेवन करने से गैस एवं अपच में फायदा होता है .
  • रात को सोने से पहले एवं सुबह खाली पेट गुनगुने पानी व शहद के साथ दालचीनी का नियमित प्रयोग करने से मोटापा कम होता है .
  • दालचीनी पाउडर को नारियल के तेल में मिलाकर होठों पर लगाने से होठ सुन्दर होते हैं तथा होठों की झुर्रियां कम होती हैं .
  • शहद के साथ दालचीनी पाउडर का नियमित सेवन श्वास रोग में फायदा करता है .

शुगर में दालचीनी के फायदे

रिसर्च के अनुसार दालचीनी का प्रयोग शुगर के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है . भोजन में चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर का नियमित सेवन करने से रक्त में शर्करा का स्तर कम होता है . दालचीनी का प्रयोग रक्त में एकत्र वसा का नियंत्रण कर कोलेस्ट्रोल को भी घटाता है . [ पढ़ें – नेचुरल तरीके से डायबिटीज का इलाज ]

दालचीनी के फायदे पुरुषों के लिए

दालचीनी के फायदे पुरुषों के लिए
दालचीनी के फायदे पुरुषों के लिए

पोषक तत्त्वों से भरपूर दालचीनी का उचित मात्रा में नियमित सेवन सभी के लिए लाभदायक है . पुरुषों के लिए दालचीनी के फायदे निम्नलिखित हैं –

  • दूध के साथ दालचीनी पाउडर का प्रयोग पुरुषों में स्तम्भन शक्ति को बढाता है .
  • दालचीनी का प्रयोग ब्लड शुगर कंट्रोल करता है इसलिए डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों के लिए लाभदायक है .
  • दालचीनी का प्रयोग थकान मिटाता है तथा स्टेमिना बढाता है .
  • दालचीनी का प्रयोग मानसिक तनाव कम करता है . [ पढ़ें – मानसिक तनाव व डिप्रेसन से कैसे बचें ? ]
  • दालचीनी में कामोत्तेजक प्रभाव होता है अतः Erectile dysfunction से ग्रस्त पुरुषों को दालचीनी पाउडर दूध के साथ सेवन करने से फायदा होता है .
  • दालचीनी का सेवन हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है .
  • गुनगुने पानी के साथ दालचीनी पाउडर का सेवन करने से वजन कम करने में सहायता मिलती है .
  • कब्ज होने पर एक ग्राम दालचीनी को पांच ग्राम हरड़ चूर्ण के साथ मिलाकर गुनगुने पानी से लेने पर फायदा होता है .
  • दालचीनी तेल में एंटी फंगल एवं एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है .

महिलाओं के लिए दालचीनी के फायदे

दालचीनी का प्रयोग त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है , इसके तेल में एंटी फंगल गुण होने के कारण स्किन पर होने वाले दाग धब्बों में यह विशेष कार्य करता है . अपनी स्किन को लेकर महिलायें अधिक सजग और चिंतित रहती हैं इसलिए दालचीनी का प्रयोग महिलाओं के लिए विशेष फायदेमंद होता है . नीचे महिलाओं के लिए दालचीनी के फायदे बताये जा रहे हैं –

और पढ़ें – अश्वगंधा के फायदे

महिलाओं के लिए दालचीनी के फायदे
महिलाओं के लिए दालचीनी के फायदे
  • दालचीनी के प्रयोग से स्किन में चमक आती है .
  • दालचीनी का तेल दाग धब्बों और मुंहासों को मिटाने में फायदेमंद है .
  • दालचीनी के प्रयोग से पीरियड्स में होने वाली पीड़ा कम होती है .
  • पोषक तत्त्वों से भरपूर होने के कारण इम्युनिटी बढाने में सहायक है .
  • नारियल तेल में दालचीनी पाउडर मिलाकर लगाने से होठ सुन्दर होते हैं .
  • दालचीनी चबाने से मुंह की दुर्गन्ध मिटती है .
  • दालचीनी पाउडर गुनगुने पानी के साथ लेने से पेट की समस्या मिटती है .
  • मेनोपोज के समय महिलाओं में तनाव , सिर दर्द , चिडचिडापन जैसी समस्याएं आती हैं ऐसी स्थति में दालचीनी की चाय का सेवन फायदेमंद होता है .
  • अनियमित मासिक स्राव में दालचीनी का प्रयोग फायदेमंद होता है .

दोस्तों , इस लेख में दालचीनी के महत्वपूर्ण फायदों की जानकारी बतायी गयी . अगले लेख में नयी जानकारी के साथ फिर हाजिर होंगे .

और पढ़ें –