पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं ? | Best Treatment for Jaundice is in Ayurveda .

हैलो दोस्तों ! आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आज हम चर्चा करेंगे कि पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं . सबसे पहले हम समझते हैं कि पीलिया क्या होता है ? पीलिया लिवर से सम्बंधित एक रोग है . लिवर पाचन संस्थान का एक महत्त्वपूर्ण अंग है जो भोजन को पचाने एवं सहायक पित्त का निर्माण करने का कार्य करता है .

पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं

तिल्ली में लाल रक्त कणिकाएं बनने और नष्ट होने की प्रक्रिया होती रहती है . इस प्रक्रिया के कारण पित्त में ‘ बिलीरुबिन ‘ नामक पदार्थ निकल कर ब्लड में स्रावित होता है . ब्लड में इस पदार्थ की सामान्य मात्रा 0.5 से 1.2 ग्राम तक होती है . जब ब्लड में बिलीरुबिन की मात्रा इस अनुपात से अधिक हो जाती है तो यह रसायन कोशिकाओं में जमा होने लगता है . ब्लड में बिलीरुबिन की बढी हुई मात्रा ही पीलिया का कारण बनती है .

पीलिया के लक्षण

पीलिया के रोगी में निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं जो रोग की अवस्था के अनुसार कम या अधिक हो सकते हैं –

पीलिया के लक्षण

पीलिया में परहेज

चूंकि पीलिया लिवर का रोग है और पाचन संस्थान से सम्बंधित है इसलिए इसमें खान पान का विशेष महत्त्व है . निम्नलिखित चीजों का पीलिया में परहेज करना चाहिए –

  • पीलिया के रोगी को अंडा , मीट आदि का सेवन नहीं करना चाहिए .
  • चना , मटर , राजमा , सोयाबीन जैसे अधिक प्रोटीन वाले भोजन से परहेज करें .
  • चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थों से बचें .
  • केला न खाएं .
  • शराब का सेवन न करें .
  • जंक फ़ूड से बचें .
  • अचार का सेवन न करें .
  • चाय , कॉफ़ी से बचें .
  • मसालेदार भोजन से बचें .
  • नमक का सेवन नहीं करना चाहिए .

पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं ?

पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं

कई बार यह सवाल पूछा जाता है कि पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं तो विशेषज्ञों के अनुसार पीलिया में चावल खाया जा सकता है . अधिकतर डॉक्टर पीलिया में मीठे चावल खाने की सलाह देते हैं . हाँ नमकीन चावल से परहेज करना चाहिए क्योंकि नमक और मसाले पीलिया के रोगी की सेहत के लिए अच्छे नहीं हैं .

पीलिया में क्या खाना चाहिए ?

पीलिया के रोगी का लिवर सही कार्य नहीं कर रहा होता है इसलिए खान पान का चयन सोच समझ कर करना चाहिए . नीचे हम बताने जा रहे हैं कि पीलिया में क्या खाना चाहिए ?

पीलिया में क्या खाना चाहिए
  • शुद्ध पानी का उचित मात्रा में सेवन करें .
  • ताजा फल और सब्जियों का प्रयोग करें .
  • रसगुल्ले खाने की भी सलाह दी जाती है .
  • उबले आलू खा सकते हैं .
  • पालक , गाजर , चुकंदर का सेवन करें .
  • अंगूर , अनार , तरबूज का सेवन करें .
  • कद्दू , टमाटर , शकरकंद का सेवन करें .
  • गन्ने का जूस पीना चाहिए .
  • नीबू पानी का सेवन करें .
  • नारियल पानी का सेवन करें .
  • अंगूर और संतरे का रस पीना अच्छा है .

पीलिया का आयुर्वेदिक इलाज ( Ayurveda Treatment For Jaundice )

पीलिया का आयुर्वेदिक इलाज

आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति में पीलिया का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है . हम आपकी जानकारी के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम बता रहे हैं जो योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशन में लेने पर कारगर सिद्ध होती हैं .

  • आरोग्यवर्धिनी वटी .
  • पुनर्नवा मंडूर .
  • नवायस लौह .
  • लौह भस्म .
  • कुटकी चूर्ण .
  • भूम्यामलकी चूर्ण .
  • भृंगराज चूर्ण .
  • कुमार्यासव .
  • लौहासव .
  • द्राक्षावलेह .

दोस्तों , आशा है हमारा आर्टिकल पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं आपको पसंद आया होगा . अगले लेख में हम आपके लिए अन्य उपयोगी जानकारी लेकर हाजिर होंगे . हमारे साथ बने रहिये .

अन्य पढ़ें –

Leave a comment