पेट के कीड़ों की आयुर्वेदिक दवा और घरेलू उपाय | Ayurvedic Medicine and 10 Home Remedies for Stomach Worms.

पेट में कीड़े होना एक गंभीर समस्या ( विशेषतः बच्चों में ) है . इस आर्टिकल में हम आपको पेट के कीड़ों की आयुर्वेदिक दवा और कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए अवश्य उपयोगी होंगे .

पेट के कीड़ों की आयुर्वेदिक दवा
पेट के कीड़ों की आयुर्वेदिक दवा

Table of Contents

पेट में कीड़े होने के लक्षण और उपाय

पेट के कीड़े के लक्षण

पेट में कीड़े होने पर सामान्यतः निम्नलिखित लक्षण पाये जाते हैं .

पेट के कीड़े के लक्षण
पेट के कीड़े के लक्षण
  • पेट में दर्द ( यह भी पढ़ें – पेट दर्द का घरेलू इलाज )
  • अतिसार ( दस्त )
  • वमन ( उल्टी )
  • ज्वर
  • विवर्णता ( आँखें लाल होना , त्वचा का रंग फीका पड़ना )
  • मुंह में बदबू
  • सोते समय दांत किटकिटाना

पेट के कीड़े की घरेलू दवा

पेट के कीड़ों की समस्या होने पर घरेलू जड़ी बूटियों से उपचार किया जा सकता है . आइये जानते हैं पेट के कीड़े की घरेलू दवा क्या क्या हैं और कैसे उनका उपयोग किया जाना चाहिए .

पेट के कीड़े की घरेलू दवा
पेट के कीड़े की घरेलू दवा

नीम से पेट के कीड़ों का इलाज

नीम के पत्तों का रस में हींग मिला कर सुबह और रात में सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं . ( यह भी पढ़ें – सुबह खाली पेट नीम की पत्ती खाने के फायदे )

पेट के कीड़ों में लहसुन का उपयोग

लहसुन की कलियों को छील कर छोटे छोटे टुकड़े कर शहद या मुनक्का के साथ दिन में 2-3 बार तीन -चार दिन लगातार सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं . ( यह भी पढ़ें – सोते समय लहसुन खाने के फायदे )

पेट के कीड़ों में अजवाइन का प्रयोग

पेट में कीड़े होने पर दिन में गुड़ और रात में अजवाइन का सेवन करने से कीड़े नष्ट होते हैं . ( यह भी पढ़ें – अजवाइन का पानी पीने के फायदे और नुकसान )

पेट के कीड़ों में हल्दी उपयोगी

पेट में कीड़े होने पर हल्दी का चूर्ण सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं . ( यह भी पढ़ें – पुरुषों के लिए हल्दी के फायदे )

पेट के कीड़ों में कपूर का प्रयोग

कपूर और पिपरमेंट 6-6 ग्राम तथा अजवाइन सत्व 3 ग्राम ले कर एक शीशी में रख लें . जब इनका अर्क बन जाए तो बच्चों को एक बूँद बताशे में डाल कर पिलाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं .

पेट के कीड़ों में नमक और छाछ लाभदायक

छाछ में नमक डाल कुछ दिन लगातार पीने से पेट के कीड़ों की समस्या में लाभ होता है .

पेट के कीड़ों में गाजर का उपयोग

पेट में कीड़े होने पर गाजर का जूस नियमित सेवन करने से लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – पुरुषों के लिए गाजर लाभ )

नारियल का उपयोग पेट के कीड़ों में

कच्चे नारियल की गिरी अरंडी के तेल के साथ सेवन करने से पेट के कीड़े मरते हैं . ( यह भी पढ़ें – सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने के फायदे )

पेट के कीड़ों में गिलोय का प्रयोग

गिलोय के पत्तों का रस पीने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं .

पेट के कीड़ों में कलौंजी से लाभ

कलौंजी को सिरके में भिगो कर , सुखा कर चूर्ण बना कर इस चूर्ण को नियमित दो बार सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं .

पेट के कीड़े कितने प्रकार के होते हैं ?

पेट के कीड़े कितने प्रकार के होते हैं
पेट के कीड़े कितने प्रकार के होते हैं ?

आयुर्वेद में आन्तरिक कृमियों के 18 प्रकार बताये गये हैं . मेडिकल साइंस के अनुसार पेट के कीड़े मुख्यतः 5 प्रकार के होते हैं .

  • एस्केरिस ( राउंड वर्म )
  • पिन वर्म
  • हुक वर्म
  • फ्लेट वर्म
  • अमीबा

पेट के कीड़ों की आयुर्वेदिक दवा

कृमि रोग ( पेट के कीड़ों ) के उपचार हेतु आयुर्वेद में कई औषधियों का वर्णन किया गया है . कृमि रोग की चिकित्सा के लिए मुख्यतः निम्नलिखित आयुर्वेद औषधियों का उपयोग आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा किया जाता है .

  • कृमि मुद्गर रस
  • कृमि कुठार रस
  • पलाश घन वटी
  • चिंचा भल्लातक वटी
  • संजीवनी वटी
  • विडंग चूर्ण
  • कम्पिल्लक चूर्ण
  • पञ्च सकार चूर्ण
  • विडंगारिष्ट
  • विडंगावलेह

FAQ

प्रश्न – पेट के कीड़े के लिए कौनसी दवा सबसे अच्छी है ?

उत्तर – आयुर्वेद में पेट के कीड़ों के लिए कृमि मुद्गर रस , विडंगारिष्ट आदि औषधियां मिलती हैं जिनका चिकित्सक की देख रेख में प्रयोग करना चाहिए .

प्रश्न – अजवाइन से पेट के कीड़े को कैसे मारें ?

उत्तर – दिन में गुड़ और रात में अजवाइन चूर्ण लेने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं .

प्रश्न – नीम के पत्ते खाने से क्या पेट के कीड़े मर जाते हैं ?

उत्तर – नीम के पत्तों के रस से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं . बेहतर परिणाम के लिए नीम के पत्तों के रस में हींग मिलाना चाहिए .

दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग के इस लेख में हमने पेट के कीड़ों की आयुर्वेदिक दवा और घरेलू उपाय की जानकारी शेयर की . आशा है आपको जानकारी पसंद आयी होगी . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment