निखार नहीं आ रहा है तो जानिये फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए ? Best Way to Bring Glow after Facial.

चेहरे की सुन्दरता बढाने का सर्वोत्तम तरीका फेशियल माना जाता है और दिनों दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है . इस समय फेशियल महिलाओं की आम जरूरत बन चुका है . यदि फेशियल के बाद भी चेहरे पर ग्लो नहीं आ रहा है तो आज हम बतायेंगे कि चेहरे पर फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए ?

फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए

फेशियल कितने दिन में करना चाहिए ?

फेशियल करने का कोई समय तय नहीं है मगर यह माना जा सकता है कि 25 की उम्र के बाद महीने में एक बार , 30 की उम्र के बाद 15 दिनों में एक बार और 40 की उम्र के बाद सप्ताह में एक बार फेशियल किया जा सकता है .

फेशियल कितने दिन में करना चाहिए

सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है ?

फेशियल में बढती रुचि का आलम यह है कि ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराने वालों की लाइन लगती है और घंटों इन्तजार करना पड़ता है . पार्लर में इस्तेमाल होने वाली क्रीम , पैक आदि सौन्दर्य सामग्री की क्वालिटी भी संदिग्ध है और अधिकतर पार्लरों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट काम में नहीं लिए जाते हैं . इनके इस्तेमाल से फायदे के स्थान पर नुकसान होने की संभावना रहती है . इसके अलावा अधिकतर ब्यूटी पार्लर में प्रयोग किये गये तौलिये , ब्रश , कंघे का अन्य लोगों पर इस्तेमाल करने से संक्रमण की संभावना भी रहती है . ( और पढ़ें – मुंह में बदबू आने के कारण और उपाय )

अब प्रश्न यह उठता है कि फिर फेशियल कहाँ कराएं और सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है ? तो इसका आसान जवाब यही है कि घर पर बनाया गया प्राकृतिक चीजों से निर्मित फेशियल पैक ही सबसे बेहतर है . नीचे कुछ अच्छे और घर पर बनाए जा सकने वाले फेशियल पैक बताये जा रहे हैं . आइये जानते हैं घर पर फेशियल कैसे करें ?

घर पर फेशियल कैसे करें ?

घर पर फेशियल कैसे करें
  • दो चम्मच बेसन , दो चम्मच दूध और आधा चम्मच नीबू का रस मिलाकर पैक बनायें . इस फेशियल पैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आती है .
  • खीरे का रस दो चम्मच , दूध पाउडर दो चम्मच , गुलाब जल दो चम्मच और ग्लिसिरिन एक चम्मच मिलाकर यह पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरे की कान्ति बढ़ती है .
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी , एक चम्मच चन्दन पाउडर , एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाकर यह पैक चेहरे पर लगायें . इससे चेहरे का निखार बढ़ जाएगा .
  • दो चम्मच मसूर की दाल ( पिसी हुई ) , एक चम्मच दूध , आधा चम्मच नीबू का रस और दो बूँद जैतून का तेल मिला कर पैक बनायें और चेहरे पर इस्तेमाल करें .
  • थोड़ा सा अंडे का सफ़ेद भाग , एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी , एक चम्मच बेसन , आधा चम्मच चन्दन पाउडर , एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिला कर चेहरे पर लगायें . चेहरे का रंग निखर जाएगा .

फेशियल करने का तरीका

हम आपको फेशियल करने के आसान और अचूक तरीके बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे और आपका चेहरा दमक उठेगा . आइये जानते हैं क्या है फेशियल करने का सही तरीका ?

  • फेशियल करने से पहले तनाव मुक्त होकर बैठ जाएँ , संभव हो तो अपना मनपसंद संगीत धीमी धीमी आवाज में चला दें . कमरा साफ़ सुथरा हो और हल्की रोशनी हो .
  • बालों को बैंड लगा कर बाँध लें और और सिर पर साफ़ कपड़ा बाँध लें .
  • चेहरे को हर्बल फेस वाश से धो लें और साफ़ तौलिये से हल्का थपथपा कर पौंछ लें , जोर से रगड़े नहीं .
  • कच्चे दूध में रुई भिगो कर चेहरे व गर्दन को साफ़ कर लें .
  • एक चम्मच मलाई , दो बूँद नीबू रस , चार पांच दाने चीनी के और दो बूँद बादाम या जैतून तेल की लेकर अच्छी तरह मिला लें . इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगा लें फिर चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर दोनों हथेलियों से 15 मिनिट तक मसाज करें .
  • किसी चौड़े बर्तन में पानी गर्म कर तुलसी के अर्क की 1 या 2 बूँद डाल दें . तुलसी का अर्क न होने की स्थति में तुलसी की पत्तियाँ या पुदीने की पत्तियाँ भी ले सकते हैं .
  • सिर पर तौलिया डाल कर इस पानी की भाप 2- 3 मिनिट तक चेहरे पर लगने दें .
  • चेहरे के ब्लैक हैड्स को रिमूवर से निकाल कर कॉटन से पौंछ लें .
  • अब चेहरे पर 2 मिनिट बर्फ का टुकडा धीरे धीरे रगड़ें .
  • अब आप फेशियल के लिए तैयार हैं और ऊपर बताये गये फेशियल पैक में से किसी एक पैक को चेहरे पर लगा लें .
  • 20- 30 मिनिट तक पैक चेहरे पर लगा रहने दें बाद में पैक उतार कर गुलाब जल से चेहरे को पौंछ लें . आपका चेहरा खिला खिला और चमकदार हो जाएगा .

फेशियल करने के बाद की सावधानियां

चेहरे की सुन्दरता बढाने और स्किन में ग्लो लाने के लिए फेशियल का इस्तेमाल किया जाता है . ऊपर हमने नेचुरल फेशियल पैक और फेशियल करने का तरीका बताया लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेशियल करने के बाद भी कुछ चीजों का ख़याल रखना आवश्यक है वरना फेशियल के मनोवांछित परिणाम नहीं मिलते . नीचे आपको फेशियल करने के बाद की सावधानियां बतायी जा रही हैं – ( अन्य पढ़ें – वजन कैसे बढायें ? )

  • फेशियल के बाद धूप में न निकलें .
  • चेहरा धोने के लिए साबुन या फेस वाश का इस्तेमाल न करें गुलाब जल या सादा पानी से चेहरा धोयें .
  • किसी भी प्रकार का मेक अप चेहरे पर न करें .
  • कोई फेशियल क्रीम का इस्तेमाल न करें .
  • संतुलित भोजन लें .
  • मानसिक तनाव से बचें .
  • बार बार पर चेहरे को न छुएँ .

फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए

फेशियल करने के बाद सामान्य सावधानियां बरतने पर चेहरे पर ग्लो आ जाता है . हमने ऊपर फेशियल करने के बाद की सावधानियां बतायी हैं जिनका ध्यान रखने पर चेहरे पर निखार भी आयेगा और स्किन में ग्लो भी आ जाएगा .नीचे कुछ सामान्य उपाय बताये जा रहे हैं जिन्हें स्किन में ग्लो लाने के लिए अपनाना चाहिए – ( ल्यूकोरिया की दवा )

  • फेशियल के बाद गर्म पानी से न नहायें .
  • चेहरे को स्क्रब न करें .
  • वैक्स न करवाएं .
  • धूप में न जाएँ .
  • भरपूर पानी पियें .
  • मानसिक तनाव से बचें . ( यह भी पढ़ें – मानसिक तनाव कैसे दूर करें )
  • पौष्टिक आहार लें .
  • चेहरे की त्वचा को बार बार न छुएँ .

दोस्तों ! आज के लेख में हमने जाना कि फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए ? फेशियल करने का तरीका क्या है और फेशियल के बाद क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ? आशा है कि यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा . अगले लेख में अन्य कोई उपयोगी जानकारी लेकर फिर हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें –

1 thought on “निखार नहीं आ रहा है तो जानिये फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए ? Best Way to Bring Glow after Facial.”

Leave a comment