बार बार दस्त लगने का क्या कारण है ? जानिए कारण और उपाय | 15 Home Remedies for diarrhea

शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक की समस्या अतिसार या दस्त से सभी परिचित हैं . यह वो स्थिति है जिसका सामना अपने जीवन काल में लगभग सभी को करना पड़ता है . कुछ लोग बार बार इस समस्या से ग्रसित होते रहते हैं . इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं “ बार बार दस्त लगने का क्या कारण है ?

बार बार दस्त लगने का क्या कारण है

दस्त के प्रकार

अतिसार या दस्त के कई रूप देखने को मिलते हैं , मुख्यतः दस्त के प्रकार निम्नलिखित हैं –

दस्त के प्रकार

बच्चों के दस्त

बच्चों में दस्त की शिकायत सबसे अधिक देखी जाती है . बच्चों में दस्त का मुख्य कारण इन्फेक्शन होता है . बच्चों में यह इन्फेक्शन ( संक्रमण ) दूध के माध्यम से बोतल द्वारा दूध पिलाने के कारण फैलता है . बच्चों में दस्त की शुरुआत तेज दस्तों के साथ हो सकती है . प्रारम्भ में मल का रंग पीला होता है जो आगे चल कर हरा या सफ़ेद भी हो सकता है . मल के साथ बिना पचे हुए भोजन के अंश मिले होने के कारण दस्त बहुत दुर्गन्ध युक्त हो सकते हैं .

कई बार दस्तों के साथ उल्टी की शिकायत भी होती है . शरीर का तापमान बढ़ जाता है और बच्चा दर्द की शिकायत भी करता है . डिहाईड्रेशन के कारण चेहरा निस्तेज हो जाता है . समय पर उपचार नहीं कराने एवं लापरवाही बरतने पर बच्चे के प्राणों को संकट की नौबत भी आ जाती है . ( यह भी पढ़ें – गठिया को जड़ से खत्म करने का उपाय )

तीव्र दस्त

यह हलके दर्द और मरोड़ के साथ शुरू होता है . इसमें पतले दस्त होते हैं और कभी कभी जी मिचलाना या उल्टी की शिकायत भी होती है . रोगी को प्यास अधिक लगती है और पेशाब कम तथा पीले रंग का आता है . दस्त और उल्टी लगातार होने से निर्जलीकरण ( डिहाईड्रेशन ) हो जाता है .

वातिक अतिसार ( दस्त )

इस प्रकार के दस्त में किसी प्रकार का दर्द नहीं होता एवं मल भी पतला नहीं होता . रोगी द्वारा कुछ भी खाने पर मल त्याग के लिए जाना पड़ता है . इसे लिएनटेरिक डायरिया भी कहा जाता है . इसके मुख्य कारण भय , चिंता , मानसिक तनाव आदि हैं .

संक्रमण जन्य अतिसार ( दस्त )

जीवाणु संक्रमण के कारण होने वाले दस्त को इस श्रेणी में रखा जाता है . Bacterial Infection के कारण होने वाले दस्त में दर्द और मरोड़ की शिकायत होती है . मल सामान्य से पतला होता है .

बार बार दस्त लगने का क्या कारण है ?

बार बार दस्त लगने का क्या कारण है
बार बार दस्त लगने का क्या कारण है ?

अतिसार या दस्त के कई कारण हो सकते हैं . मुख्यतः अतिसार के निम्नलिखित कारण माने जाते हैं –

दूषित भोजन

बाजार में खुले में मिलने वाला भोजन पनीर , मावा , मछली , मांस जैसे खाद्य पदार्थ मक्खियों आदि से दूषित होता है जिसके सेवन से व्यक्ति को दस्त की समस्या हो जाती है .

अपक्व या बासी भोजन

बिना पका हुआ भोजन एवं ठंडा बासी भोजन का प्रयोग भी दस्त होने का कारण बनता है .

गर्मियों का मौसम

गर्मियों में भोजन जल्दी प्रदूषित और संक्रमित होता है जिसके कारण गर्मियों में दस्त की बीमारी का प्रकोप अधिक देखने को मिलता है .

गन्दगी के कारण

गन्दगी के कारण मक्खी , मच्छर अधिक पनपते हैं जो भोजन के सम्पर्क में आकर उसे दूषित कर देते हैं . इस भोजन का सेवन करने से व्यक्ति अतिसार से पीड़ित हो जाता है .

एलर्जी के कारण

किसी पदार्थ विशेष से एलर्जी होने पर भोजन में उस पदार्थ की मौजूदगी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों में दस्त भी हो सकते हैं .

संक्रमण के कारण

वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन दस्त होने के मुख्य कारणों में एक है .

किसी बीमारी के कारण

आँतों की समस्या , लिवर के रोग , अल्सर एवं पाचन संस्थान के अन्य विकारों के कारण भी व्यक्ति अतिसार से पीड़ित होता है .

फ़ूड पोइजनिंग के कारण

कई बार फ़ूड पोइजनिंग के कारण लोग सामूहिक रूप से दस्त और उल्टी के शिकार होते हैं .

दवाओं के दुष्प्रभाव से

कुछ एंटीबायोटिक्स के सेवन से दस्त की समस्या हो जाती है .

मानसिक कारण

दस्त या अतिसार के मानसिक कारण भी देखने को मिलते हैं . कुछ लोगों को यात्रा के दौरान दस्त की शिकायत हो जाती है .

दस्त का घरेलू इलाज

दस्त का घरेलू इलाज
दस्त का घरेलू इलाज

दस्त होने पर निम्नलिखित घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं –

  • दस्त होने पर डिहाईड्रेशन होने की आशंका होती है इसलिए ORS का घोल पीते रहें .
  • यदि कच्चा नारियल पानी उपलब्ध होता है तो उसका सेवन करें .
  • नमक , चीनी मिलाकर नीम्बू की शिकंजी पी सकते हैं .
  • दही का सेवन अच्छा रहता है .
  • पका केला खाना चाहिए .
  • छाछ में काला नमक और ईसबगोल मिला कर लेना फायदेमंद है .
  • 10-15 ग्राम अनार का छिलका और 2 ग्राम लौंग को पीस कर 250 मिली पानी में उबालें , आधा शेष रहने पर थोड़ा थोड़ा पियें .
  • बिल्व ( बेल ) का जूस पियें .
  • भोजन के बाद 2-3 ग्राम धनिया खाएं .
  • थोड़ा थोड़ा गुनगुना पानी पियें . ( यह भी पढ़ें – अशोकारिष्ट के फायदे )
  • हल्का एवं सुपाच्य भोजन करें .
  • बाहर का भोजन या या डिब्बा बंद आहार का सेवन न करें .
  • साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें .
  • 250 ग्राम सेव आधा लीटर पानी पानी में उबाल कर आधा शेष रहने पर थोड़ा थोड़ा पीते रहें .
  • मूंग की दाल का पानी पियें .

उपर्युक्त घरेलू उपायों से दस्त में फायदा हो जाता है . विशेष परिस्थिति में फायदा न होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए .

दस्त रोकने की आयुर्वेदिक दवा

दस्त रोकने की आयुर्वेदिक दवा
दस्त रोकने की आयुर्वेदिक दवा

अतिसार के उपचार के लिए आयुर्वेद में विभिन्न प्रकार की औषधियां उपलब्ध होती हैं जिनका योग्य चिकित्सक के निर्देशन में सेवन करना चाहिए . दस्त रोकने की आयुर्वेदिक दवा निम्नलिखित हैं –

  • कुटज घन वटी
  • बिल्वादि गुटिका
  • कर्पूर रस
  • कर्पूर धारा
  • दाडिमाष्टक चूर्ण
  • धान्यपंचक क्वाथ
  • दाडिमावलेह
  • कुटजारिष्ट ( यह भी पढ़ें – कुटजारिष्ट के फायदे )
  • बिल्वादिलेह

दोस्तों , हमारा आर्टिकल ” बार बार दस्त लगने का कारण क्या है ” कैसा लगा ? जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों से शेयर कीजिए . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी और रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment