जानें मूसली पाक के फायदे | 10 Amazing Benefits of Musli Pak.

हैलो दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में आज हम आयुर्वेद औषधि मूसली पाक के फायदे बताने जा रहे हैं . आशा है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा .

मूसली पाक के फायदे

मूसली पाक क्या है ?

मूसली पाक एक आयुर्वेदिक दवा है जिसमें मूसली सहित विभिन्न जड़ी बूटियों का सम्मिश्रण है . मूसली पाक एक शक्तिवर्धक रसायन है जिसे मुख्यतः यौन क्षमता ( सेक्स पावर ) बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है . मूसली पाक का उपयोग सिर्फ सेक्स क्षमता बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह शारीरिक शक्ति बढ़ाने , मानसिक तनाव कम करने , जोड़ों के दर्द एवं अन्य रोगों में भी बहुत उपयोगी है .

मूसली पाक के घटक

आयुर्वेदीय रसायन मूसली पाक के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मुख्य घटक द्रव्य निम्नानुसार हैं .

मूसली पाक के फायदे

मूसली पाक आयुर्वेद का एक उत्तम रसायन है जो शारीरिक शक्ति बढाने , प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाने , कामोत्तेजना को बढाने आदि के लिए प्रयोग किया जाता है . आइये जानते हैं आयुर्वेदिक रसायन मूसली पाक के फायदे क्या क्या हैं .

मूसली पाक के फायदे

यौन क्षमता बढ़ाने एवं यौनेच्छा वृद्धि हेतु मूसली पाक का प्रयोग

मूसली पाक में यौन क्षमता एवं कामोत्तेजना बढाने के गुण पाए जाते हैं इसलिए इसके सेवन से यौन शक्ति में बढ़ावा होता है तथा कामोत्तेजना में वृद्धि होती है .

मूसली पाक इम्युनिटी बढाने में सहायक

मूसली पाक में प्रयुक्त औषधियां अश्वगंधा , मूसली , शतावरी , कौंच आदि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाले होते हैं इसलिए मूसली पाक का सेवन शारीरिक शक्ति में वृद्धि कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाला होता है .

मूसली पाक प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाता है

मूसली पाक का सेवन करने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में वृद्धि होती है तथा नपुंसकता में भी लाभ होता है .

मूसली पाक से मानसिक तनाव में लाभ

मूसली पाक के घटक अश्वगंधा आदि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं तथा मानसिक तनाव को कम करने में मदद करते हैं .

मूसली पाक का वजन बढाने में प्रयोग

मूसली पाक का नियमित सेवन शारीरिक दुर्बलता को दूर कर बल एवं वजन में वृद्धि करता है . ( यह भी पढ़ें – दुबले पतले शरीर का वजन कैसे बढायें )

मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मूसली पाक का उपयोग

मूसली पाक के सेवन से मांसपेशियों को मजबूती एवं बल प्राप्त होता है .

मूसली पाक से शुक्राणुओं में वृद्धि

मूसली पाक का सेवन पुरुषों के शुक्राणुओं में वृद्धि करने वाला होता है .

मूसली पाक बुढापा दूर करने में मददगार

मूसली पाक के सेवन से आयु और बल में वृद्धि होती है तथा इसका प्रयोग शीघ्र बुढापा आने से रोकता है .

मूसली पाक से शीघ्र पतन में लाभ

मूसली पाक का सेवन करने से शीघ्र पतन की समस्या में लाभ होता है .

महिला स्वास्थ्य के लिए मूसली पाक के लाभ

मूसली पाक का सेवन महिलाओं में स्तन्य ( दूध ) बढाने वाला तथा प्रजनन क्षमता में वृद्धि करने वाला होता है .

मूसली पाक के नुकसान

मूसली पाक एक आयुर्वेद औषधि है इसलिए हमेशा आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श और निर्देशानुसार सेवन करना चाहिए . स्वेच्छा से अथवा अनुचित मात्रा में मूसली पाक का सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है . आइये जानते हैं मूसली पाक के नुकसान क्या हो सकते हैं और इसके सेवन में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए .

  • मूसली पाक के अधिक सेवन से पाचन सम्बन्धित समस्या हो सकती है .
  • गर्भवती महिलाओं को मूसली पाक के सेवन से बचना चाहिए अथवा अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए .
  • जिन लोगों को मूसली पाक में प्रयुक्त घटक द्रव्यों में किसी से एलर्जी हो तो इसका सेवन नहीं करना चाहिए .
  • जो लोग किसी गंभीर व्याधि से पीड़ित हैं तथा अन्य दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें मूसली पाक के सेवन से बचना चाहिए अथवा अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए .

मूसली पाक कितने दिन खाना चाहिए ?

मूसली पाक कितने दिन खाना चाहिए

कई लोगों का सवाल होता है कि मूसली पाक कितने दिन खाना चाहिए और इसके सेवन करने के कितने दिनों बाद असर दिखायी देता है . सामान्यतः मूसली पाक का प्रभाव एक सप्ताह बाद दिखायी देने लगता है किन्तु यह रोग और रोगी की अवस्था पर निर्भर करता है इसलिए आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देशानुसार सेवन करना चाहिए .

आयुर्वेद चिकित्सकों के अनुसार मूसली पाक का सेवन 15 दिनों से लेकर दो माह तक किया जा सकता है .

मूसली पाक सेवन विधि

मूसली पाक एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसका सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए . सामान्यतः मूसली पाक की सेवन विधि निम्नानुसार है .

मूसली पाक सेवन विधि

मात्रा – 5-10 ग्राम

अनुपान – गुनगुना पानी , दूध

दोस्तों , आज के लेख में हमने आयुर्वेदिक रसायन औषधि मूसली पाक के फायदे और सेवन विधि से सम्बन्धित जानकारी शेयर की . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी और रोचक जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment