लता मंगेशकर व मदन मोहन/Lata Mangeshkar & Madan Mohan Top 33 Songs


भारत रत्न, सुर साम्राज्ञी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में हजारों गीतों का उपहार अपने प्रशंसकों व चाहने वालों को दिया है ।
28 सितम्बर 1929 को इंदौर ( मध्य प्रदेश ) में जन्मी लता ( जिनका मूल नाम हेमा मंगेशकर था ) ने अपना कैरियर 1942 से प्रारम्भ किया और हिन्दी सिनेमा के दिग्गज संगीतकारों के साथ अपने सुरों का सफर तय किया ।
अनिल बिस्वास, खेमचन्द प्रकाश, हुश्न लाल भगत राम, नौशाद, शंकर जयकिशन, मदन मोहन, सचिन देव बर्मन, सरदार मलिक, रवि, कल्याणजी आनन्द जी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, राहुल देव बर्मन, चित्रगुप्त, सोनिक ओमी, रवीन्द्र जैन, राम लक्ष्मण, उषा खन्ना, अनु मलिक, हृदयनाथ मंगेशकर, आनन्द मिलिन्द, नदीम श्रवण व अन्य बहुत से संगीतकारों ने लता जी की अद्भुत गायकी व मधुर आवाज का बखूबी प्रयोग किया । इसे संयोग कहें या कुछ और कि लता जी ने संगीतकार ओ पी नैय्यर के साथ कभी काम नहीं किया ।
सभी संगीतकारों के निर्देशन में लता जी ने सदाबहार , अविस्मरणीय गीतों का शानदार तोहफा इस दुनियां को दिया है मगर बात जब संगीतकार मदन मोहन की हो तो उनके संगीत निर्देशन में लता जी द्वारा गाये गीत विशेषतः गजल एक अलग ही जादू का अहसास कराती हैं । लता जी व मदन मोहन एक दूसरे को भाई बहन मानते थे और उनके आत्मीय सम्बन्ध उनके काम में भी परिलक्षित होते हैं ।
जैसे कि हम सबने अनुभव किया है कि फ़िल्म संजोग, हकीकत, अनपढ़, अदालत, आपकी परछाइयां, मेरा साया, हंसते जख्म, वो कौन थी जैसी मदन मोहन के संगीत से सजी फिल्मों के गीत दूसरी दुनियां में ले जाने का अनुभव कराते हैं ।
मदन मोहन के मधुर संगीत और लता मंगेशकर जी की सुरीली, कर्णप्रिय आवाज में गाये कुछ बहुत ही सुन्दर गीतों का नीचे उल्लेख किया जा रहा है ।
मदन मोहन के संगीत निर्देशन में लता मंगेशकर जी द्वारा गाये कुछ एकल गीत –

TOP 33 SONGS OF LATA & MADAN MOHAN

  1. लग जा गले ( वो कौन थी )
  2. आपकी नजरों ने समझा ( आपकी परछाइयां )
  3. मेरा साया साथ होगा ( मेरा साया )
  4. रुके रुके से कदम ( मौसम )
  5. नैना बरसे रिमझिम ( वो कौन थी )
  6. नैनों में बदरा छाये ( मेरा साया )
  7. मिलो ना तुम तो हम घबरायें ( हीर रांझा )
  8. वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गयी ( संजोग )
  9. बेताब दिल की तमन्ना यही ( हँसते जख्म )
  10. जो हमने दास्तां अपनी सुनायी ( वो कौन थी )
  11. जरा सी आहट होती है ( हकीकत )
  12. यूँ हसरतों के दाग ( अदालत )
  13. वो चुप रहें तो मेरे दिल ( जहाँ आरा )
  14. है तेरे साथ मेरी वफ़ा ( हिन्दुस्तान की कसम )
  15. मैं तो तुम संग नैन मिला के ( मनमौजी )
  16. नैनों वाली ने हाय मेरा ( मेरा साया )
  17. तेरी आँखों के सिवा दुनियां ( चिराग )
  18. आज सोचा तो आँसू भर आये ( हँसते जख्म )
  19. दो दिल टूटे दो दिल हारे ( हीर रांझा )
  20. ना तुम बेवफ़ा हो ( एक कली मुस्कायी )
  21. बैयाँ ना धरो ( दस्तक )
  22. तुमसे बिछड़ कर चैन ( महाराजा )
  23. जाना था हमसे दूर ( अदालत )
  24. है इसी में प्यार की आबरू ( अनपढ़ )
  25. उनको यह शिकायत है ( अदालत )
  26. हम प्यार में जलने वालों को ( जेलर )
  27. मेरी आँखों से कोई नींद ( पूजा के फूल )
  28. बदली से निकला है चाँद ( संजोग )
  29. छायी बरखा बहार ( चिराग )
  30. खेलो ना मेरे दिल से ( हकीकत )
  31. मेरी वीणा तुम बिन ( देख कबीरा रोया )
  32. मैंने रंग ली आज चुनरिया ( दुल्हन एक रात की )
  33. जिया ले गयो जी मोरा सांवरिया ( अनपढ़ )

अन्य पढ़ें :-

2 thoughts on “लता मंगेशकर व मदन मोहन/Lata Mangeshkar & Madan Mohan Top 33 Songs”

Leave a comment