सारस्वतारिष्ट के फायदे और नुकसान | 8 Amazing Benefits of Saraswatarishta.

बुद्धि , स्मरण शक्ति , अनिद्रा और मनोरोगों की अनुपम औषधि है सारस्वतारिष्ट . इस आर्टिकल में आज हम इसी सारस्वतारिष्ट के फायदे और नुकसान से सम्बन्धित जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं . आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी .

सारस्वतारिष्ट के फायदे और नुकसान

सारस्वतारिष्ट क्या है ?

सारस्वतारिष्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जो मुख्यतः बुद्धि एवं स्मरण शक्ति बढाने तथा अनिद्रा एवं मानसिक विकारों की चिकित्सा के लिए प्रयोग की जाती है . यह आयुर्वेदिक स्टोर पर बोतल में तरल ( सिरप ) के रूप में उपलब्ध होती है . सारस्वतारिष्ट का मुख्य घटक ब्राह्मी होता है जो शीतवीर्य और बुद्धि को बढाने वाला होता है .

सारस्वतारिष्ट के घटक

सारस्वतारिष्ट के निर्माण में निम्नलिखित घटक द्रव्यों का प्रयोग किया जाता है .

  • ब्राह्मी
  • शतावरी
  • विदारीकन्द
  • हरीतकी
  • अदरक
  • निर्गुन्डी
  • पिप्पली
  • खस
  • धातकी पुष्प
  • सौंफ
  • निशोथ
  • लौंग
  • वच
  • कूठ
  • विभीतकी
  • अश्वगंधा
  • गिलोय
  • विडंग
  • इलायची
  • दालचीनी
  • शहद अथवा शर्करा
  • जल

सारस्वतारिष्ट के फायदे और नुकसान

आयुर्वेद अनुसार सारस्वतारिष्ट का प्रयोग सामान्यतः नींद की कमी , बेचैनी , चिडचिडापन , याददाश्त की कमी आदि रोगों की चिकित्सा के लिए किया जाता है . आइये विस्तार से जानते हैं कि आयुर्वेद औषधि सारस्वतारिष्ट के फायदे और नुकसान क्या हैं .

सारस्वतारिष्ट के फायदे

ब्राह्मी , अश्वगंधा , शतावरी , वच आदि बुद्धि वर्धक और मस्तिष्क को बल देने वाली औषधियों से युक्त सारस्वतारिष्ट मानसिक रोगों की श्रेष्ठ औषधि मानी जाती है . सारस्वतारिष्ट अनिद्रा शामक , मेध्य और स्मरण शक्ति को बढाने वाली होती है . आइये जानते हैं सारस्वतारिष्ट के फायदे किन किन रोगों में प्राप्त होते हैं .

सारस्वतारिष्ट के फायदे

बुद्धि को बढाने वाली है सारस्वतारिष्ट

सारस्वतारिष्ट का मुख्य घटक ब्राह्मी है . ब्राह्मी बुद्धि को बढाने वाली और मस्तिष्क को बल प्रदान करने वाली होती है इसलिए सारस्वतारिष्ट के सेवन से बुद्धि का विकास होता है और दिमाग तेज होता है .

सारस्वतारिष्ट से बढ़ती है याददाश्त

सारस्वतारिष्ट में प्रयुक्त घटक स्मरण शक्ति को बढाने वाले और मस्तिष्क के कार्य सम्पादन को बेहतर बनाने वाले होते हैं इसलिए सारस्वतारिष्ट के सेवन से स्मरण शक्ति ( याददाश्त ) में वृद्धि होती है .

अनिद्रा में सारस्वतारिष्ट के फायदे

अनिद्रा या नींद की कमी में सारस्वतारिष्ट का सेवन लाभदायक होता है . ब्राह्मी , अश्वगंधा आदि औषधियां मस्तिष्क को रिलैक्स कर नींद की गुणवत्ता में सुधार करने वाली होती हैं . ( यह भी पढ़ें – अनिद्रा के लिए आयुर्वेदिक दवा )

हृदय के लिए लाभप्रद है सारस्वतारिष्ट

ब्राह्मी , अश्वगंधा , विदारीकन्द आदि औषधियां हृदय को बल प्रदान करने वाली होती हैं इसलिए सारस्वतारिष्ट का सेवन हृदय रोगियों के लिए लाभदायक होता है . ( यह भी पढ़ें – हृदय रोगों में अर्जुनारिष्ट के फायदे )

सारस्वतारिष्ट से भूख में फायदा

ब्राह्मी अपने दीपन गुण के कारण जठराग्नि को प्रदीप्त करती है इसलिए सारस्वतारिष्ट के सेवन से अग्निमांद्य ( भूख की कमी ) के रोगियों को लाभ होता है . ( यह भी पढ़ें – भूख लगने की सबसे अच्छी दवा )

सारस्वतारिष्ट से मानसिक तनाव में लाभ

मस्तिष्क पर ब्राह्मी का विशेष प्रभाव होने के कारण सारस्वतारिष्ट के सेवन से मस्तिष्क को आराम मिलता है और मानसिक तनाव कम होता है . ( यह भी पढ़ें – ब्राह्मी के फायदे )

कमजोरी दूर करने में सारस्वतारिष्ट का उपयोग

सारस्वतारिष्ट का सेवन भूख को बढाने वाला , अच्छी नींद लाने वाला और मानसिक तनाव को हटाने वाला होता है परिणाम स्वरुप इसके सेवन से शारीरिक और मानसिक कमजोरी दूर होती है तथा शरीर और मस्तिष्क को बल प्राप्त होता है .

बेचैनी और घबराहट में सारस्वतारिष्ट के लाभ

सारस्वतारिष्ट के सेवन से चित्त शांत होता है तथा बेचैनी और घबराहट में लाभ होता है .

सारस्वतारिष्ट के नुकसान

सामान्यतः सारस्वतारिष्ट एक सुरक्षित आयुर्वेद औषधि है जिसे आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श और निर्देशानुशार लेना चाहिए .अनुचित मात्रा और स्वेच्छा से सारस्वतारिष्ट का सेवन अहितकर भी हो सकता है . आइये जानते हैं सारस्वतारिष्ट के नुकसान क्या हो सकते हैं .

सारस्वतारिष्ट के नुकसान
  • गर्भवती महिलाओं को आसव अरिष्ट के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है इसलिए गर्भवती महिलाओं को सारस्वतारिष्ट के सेवन से बचना चाहिए .
  • 5 साल से कम उम्र के बच्चों को सारस्वतारिष्ट का सेवन नहीं कराना चाहिए .
  • एसिडिटी के रोगियों को सारस्वतारिष्ट के अधिक सेवन से समस्या बढ़ सकती है .
  • जिन लोगों को सारस्वतारिष्ट में प्रयुक्त घटक द्रव्यों से एलर्जी है उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए .
  • सारस्वतारिष्ट में शर्करा की मौजूदगी के कारण डायबिटीज के रोगियों को इसके सेवन में सावधानी बरतनी आवश्यक है .

FAQ

प्रश्न – सारस्वतारिष्ट किसे नहीं लेना चाहिए ?

उत्तर – गर्भवती महिलाओं एवं मधुमेह ( डायबिटीज ) रोगियों को सारस्वतारिष्ट के सेवन से बचना चाहिए .

प्रश्न – सारस्वतारिष्ट का क्या उपयोग है ?

उत्तर – सारस्वतारिष्ट एक आयुर्वेद की दवा है जो मुख्यतः मानसिक रोगों , अनिद्रा , याददाश्त में कमी आदि के उपचार हेतु प्रयोग की जाती है .

दोस्तों , आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग के इस आर्टिकल में हमने आयुर्वेदिक दवा सारस्वतारिष्ट के फायदे और नुकसान से सम्बन्धित जानकारी शेयर की . अगले लेख में अन्य किसी उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर होंगे .

अन्य पढ़ें

Leave a comment