हैलो दोस्तों ! आयुर्वेद और साहित्य ब्लॉग में हमारा आज का विषय है ” याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा “
प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण विषय है Yaddasht Kaise Badhaye ? दिनोदिन हर प्रतियोगी परीक्षा में Competition बढ़ता जा रहा है और किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए याददाश्त या स्मरण शक्ति का तेज होना बहुत जरूरी है . इस लेख में हम यह बताने जा रहे हैं कि किन तरीकों से हम अपनी याददाश्त बढ़ा सकते हैं .
याददाश्त कमजोर होने के कारण
मानसिक तनाव , विषय पर फोकस न करना , नींद की कमी या शारीरिक कमजोरी याददाश्त कमजोर होने के कारण हो सकते हैं . मुख्यतया याददाश्त कमजोर होने के निम्नलिखित कारण माने जाते हैं –
- नींद में कमी
- विटामिन B 12 की कमी
- मस्तिष्क में Oxygen की कमी
- शराब और नशीली दवाइयों का सेवन
- शारीरिक दुर्बलता
- अत्यधिक तनाव में रहना
- अत्यधिक परिश्रम करना
- मानसिक थकान का अधिक होना
याददाश्त कमजोर होने के लक्षण
याददाश्त कमजोर होने पर व्यक्ति में निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं –
- कुछ नया याद करने में कठिनाई होना .
- पुराना पढ़ा हुआ भूल जाना .
- चीजों को किसी जगह पर रख कर भूल जाना .
- परिचित को नहीं पहचानना .
- पुरानी बातें भूल जाना .
याददाश्त तेज करने के घरेलू उपाय
स्मरण शक्ति बढाने या याददाश्त तेज करने के घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं –
- बादाम भिगोकर रात में रख दें और सुबह छीलकर दूध के साथ सेवन करें .
- अखरोट का प्रयोग भी याददाश्त बढाने के लिए अच्छा है .
- सौंफ और मिश्री बराबर मात्रा में खाना भी याददाश्त के लिए अच्छा होता है .
- याददाश्त बढाने के लिए काजू का भी इस्तेमाल किया जाता है .
- कद्दू के बीजों का सेवन करने से भी याददाश्त बढती है .
याददाश्त कैसे बढ़ाए ? Yaddasht kaise badhaye ?
याददाश्त या स्मरण शक्ति को बढाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ रहना जरूरी है . निम्नलिखित उपायों को अपनाकर हम अपनी याददाश्त को बढ़ा सकते हैं –
- शरीर में पानी की कमी न होने दें , इसलिए पानी पर्याप्त मात्रा में पियें .
- हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें .
- प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करें .
- भरपूर नींद लें .
- योग या व्यायाम करें . मानसिक स्वास्थ्य के लिए शारीरिक स्वास्थ्य का अच्छा होना जरूरी है .
- मानसिक कसरत भी करें जैसे कि शतरंज खेलना , वर्ग पहेली हल करना , पजल हल करना आदि .
- हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करें जैसे कि नयी भाषा , कोई वाद्य यंत्र बजाना आदि .
- ध्यान या Meditation करें .
- कविता , लेखन , पेंटिंग , गायन आदि में रुचि लें .
- सामाजिक गतिविधियों में भाग लें .
- हास्य भी दिमाग को ऊर्जा प्रदान करता है इसलिए स्वस्थ हंसी मजाक वाला साहित्य पढ़ें या कॉमेडी के कार्यक्रम देखें .
- सीखने के साथ साथ किसी को सिखाने की भी कोशिश करे यह स्मरण शक्ति को मजबूत बनाने में बहुत सहायक है .
- लोगों की समस्या को सुलझाने की कोशिश करें .
- हमेशा सक्रिय रहें .
- मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें .
याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
आयुर्वेद में याददाश्त या स्मरण शक्ति बढाने वाली बहुत सी औषधियों का उल्लेख है . नीचे कुछ आयुर्वेदिक औषधियों का नाम बताया जा रहा है जो बुद्धि वर्धक और स्मृति { याददाश्त } को बढाने वाली हैं –
- ब्राह्मी – ब्राह्मी का सेवन बुद्धि , स्मृति [ याददाश्त ] बढाने वाला और मस्तिष्क को मजबूती प्रदान करने वाला होता है .
- शंखपुष्पी -याददाश्त बढाने के लिए सबसे अधिक शंखपुष्पी का प्रयोग किया जाता है .
- ज्योतिष्मती – इसे मालकांगनी भी कहा जाता है यह याददाश्त को बढाती है , स्नायु तंत्र को मजबूत करती है .
- वचा – वचा भी याददाश्त बढाने में सहायक है .
- अश्वगंधा – अश्वगंधा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन औषधि है , स्नायु तंत्र को मजबूत करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है . मानसिक तनाव कम करने में सहायक है .
याददाश्त बढ़ाने के योग – आसन
याददाश्त बढाने के लिए योग, आसन और प्राणायाम विशेष महत्त्व रखते हैं और इनका सही तरीके से प्रयोग स्मरण शक्ति को बढाने वाला होता है . आसन – प्राणायाम का प्रयोग कर याददाश्त को बढ़ा सकते हैं . याददाश्त बढ़ाने के योग निम्नलिखित हैं –
- पद्मासन
- सुखासन
- हलासन
- शीर्षासन
- ताड़ासन
- पश्चिमोत्तानासन
- भुजंगासन
- भ्रामरी
- नाडी शोधन
People Also Ask ( FAQ )
दिमाग को तेज करने वाली कौनसी दवा है ?
आयुर्वेद में दिमाग को तेज करने वाली कई दवाओं का वर्णन है जिनके इस्तेमाल से दिमाग तेज होता है . इनमे ब्राह्मी , शंखपुष्पी , अश्वगंधा प्रमुख हैं .
याददाश्त के लिए कौनसी दवा खाएं ?
याददाश्त बढाने के लिए ब्राह्मी या शंखपुष्पी का सेवन करें . ब्राह्मी की दवा आयुर्वेदिक स्टोर पर ब्राह्मी वटी , ब्राह्मी कैप्सूल , ब्राह्मी रसायन आदि रूपों में और शंखपुष्पी , शंखपुष्पी सिरप के रूप में आसानी से उपलब्ध हो जाती है .
कमजोर दिमाग को तेज कैसे करें ?
दिमाग तेज करने के लिए संतुलित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन लें , भरपूर नींद का सेवन करें , रोजाना योग या व्यायाम करें , दिमाग की कसरत वाले खेल शतरंज , पजल गेम , वर्ग पहेली आदि खेलें , मेडिटेशन करें , अच्छी पुस्तकें पढ़ें .
दोस्तों ! ” याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा ” का लेख आपको कैसा लगा ? कमेन्ट कर अपनी राय अवश्य बताना . अगले लेख में किसी नयी जानकारी के साथ फिर हाजिर होंगे .
अन्य पढ़ें –
1 thought on “याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा | 5 Best Ayurvedic Medicines To Increase Memory .”